नैनीताल :इंडिया रिजर्व वाहिनी प्रथम बैलपड़ाव रामनगर में उत्तर – पूर्व की दीवार (45 मीटर लंबी और 2 मीटर ऊंची) के निर्माण कार्य के लिए पंजीकृत इच्छुक ठेकेदारों से दिनांक 15 फरवरी को अपराह्न 12:30 बजे तक सीलबंद लिफाफे में निविदा आमंत्रित की जाती है। सेनानायक, इंडिया रिजर्व वाहिनी बैलपड़ाव रामचंद् राजगुरु ने बताया कि कार्य का आंगणन कार्यालय में निविदा में आमंत्रित किए जाने की तिथि 15 फऱवरी से एक दिवस पूर्व तक देखा जा सकता है। निविदा फार्म जीएसटी की धनराशि का भुगतान कर वाहिनी कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। बताया कि निविदा केवल उन्ही ठेकेदारों की स्वीकृत की जाएगी जो उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग, राज्य के किसी निर्माण विभाग से पंजीकृत हो या किसी तरह के विशिष्ठ कार्य की स्थिति में उस विशिष्ठ कार्य का अऩुभव रखता हो, साथ ही पूर्व में केंद्र या राज्य सरकार से ब्लैक लिस्ट नहीं किया गया हो।
बताया कि जिस ठेकेदार के नाम निविदा स्वीकृत किया जाएगा, उसे आदेश जारी करने की तिथि से तीन दिन के भीतर दस प्रतिशत जमानत धनराशि जमा कर अऩुबंध पत्र भरने हेतु कार्यालय में उपस्थित होना और कार्य आंगणन के अनुसार निर्धारित अवधि के भीतर कार्य पूर्ण करना होगा।समयावधि पर कार्य़ पूर्ण नहीं होने पर जमानत धनराशि जब्त की जाएगी।