रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी होली त्यौहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05097/05098 टनकपुर-मदार जं0-टनकपुर होली विशेष गाड़ी का संचलन 22 से 29 मार्च,2024 तक प्रत्येक शुक्रवार, सोमवार एवं बुधवार को तथा मदार जं0 से 23 से 30 मार्च,2024 दिन शनिवार, मंगलवार एवं बृहस्पतिवार को चार फेरों के लिये पूर्व में सूचना जारी किया गया था। यह गाड़ी अब टनकपुर से मदार के स्थान पर टनकपुर से दौराई तक निम्नवत चलाई जायेगी।
05097 टनकपुर-दौराई होली विशेष गाड़ी 22 से 29 मार्च,2024 तक प्रत्येक शुक्रवार, सोमवार एवं बुधवार को टनकपुर से 18.25 बजे प्रस्थान कर खटीमा से 18.55 बजे, पीलीभीत से 19.45 बजे, भोजीपुरा से 20.27 बजे, इज्जतनगर से 20.42 बजे, बरेली सिटी से 21.10 बजे, बरेली जं0 से 21.30 बजे, चन्दौसी से 23.30 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद से 00.45 बजे, गाजियाबाद से 03.20 बजे, दिल्ली से 04.40 बजे, दिल्ली कैण्ट से 05.17 बजे, गुड़गांव से 05.35 बजे, रेवाड़ी से 06.47 बजे, नारनौल से 07.58 बजे, नीम का थाना से 08.56 बजे, श्री माधोपुर से 09.25 बजे, रिंगस से 09.40 बजे, फुलेरा जं0 से 11.35 बजे, किशनगढ़ से 12.22 बजे तथा अजमेर से 13.20 बजे छूटकर दौराई 13.40 बजे पहुंचेगी ।
वापसी यात्रा में 05098 दौराई-टनकपुर होली विशेष गाड़ी 23 से 30 मार्च,2024 तक प्रत्येक शनिवार, मंगलवार एवं बृहस्पतिवार को दौराई से 16.05 बजे प्रस्थान कर अजमेर से 16.35 बजे, किशनगढ़ से 17.07 बजे, फुलेरा जं0 से 18.00 बजे, रिंगस से 18.55 बजे, श्री माधोपुर से 19.07 बजे, नीम का थाना से 19.47 बजे, नारनौल से 20.37 बजे, रेवाड़ी से 21.57 बजे, गुड़गांव से 22.32 बजे, दिल्ली कैण्ट से 22.52 बजे, दूसरे दिन दिल्ली से 00.35 बजे, गाजियाबाद से 01.27 बजे, मुरादाबाद से 04.10 बजे, चन्दौसी से 05.15 बजे, बरेली जं0 से 06.30 बजे, बरेली सिटी से 06.45 बजे, इज्जतनगर से 07.05 बजे, भोजीपुरा से 07.20 बजे, पीलीभीत से 08.05 बजे तथा खटीमा से 09.00 बजे छूटकर टनकपुर 09.35 बजे पहुंचेगी ।
इस गाड़ी की संरचना में एस.एल.आर./एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे ।
रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी होली त्यौहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 05047/05048 बनारस-आनन्द विहार टर्मिनस-बनारस होली विशेष गाड़ी का संचलन बनारस से 26 मार्च,2024 दिन मंगलवार को तथा आनन्द विहार टर्मिनस से 27 मार्च,2024 दिन बुधवार को एक फेरे के लिये निम्नवत किया जायेगा ।
05047 बनारस-आनन्द विहार टर्मिनस होली विशेष गाड़ी 26 मार्च,2024 को बनारस से 19.20 बजे प्रस्थान कर भदोही से 20.08 बजे, माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं0 से 21.35 बजे, अमेठी से 22.10 बजे, रायबरेली से 23.05 बजे, दूसरे दिन लखनऊ से 01.05 बजे, बरेली से 04.37 बजे तथा मुरादाबाद से 06.25 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 09.30 बजे पहुंचेगी ।
वापसी यात्रा में 05048 आनन्द विहार टर्मिनस-बनारस होली विशेष गाड़ी 27 मार्च,2024 को आनन्द विहार टर्मिनस से 18.15 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 21.10 बजे, बरेली से 22.35 बजे, दूसरे दिन लखनऊ से 02.35 बजे, रायबरेली से 04.00 बजे, अमेठी से 04.53 बजे, माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं0 से 05.35 बजे तथा भदोही से 06.53 बजे छूटकर बनारस 08.10 बजे पहुंचेगी ।
इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 12 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 14 कोच लगाये जायेंगे।
रेलवे प्रशासन द्वारा होली त्यौहार पर हो रही यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हेतु 07219/07220 सिकन्दराबाद-गोमतीनगर-सिकन्दराबाद होली विषेष गाड़ी का संचलन 20 एवं 24 मार्च, 2024 दिन बुधवार एवं रविवार को सिकन्दराबाद से तथा 22 एवं 26 मार्च, 2024 दिन शुक्रवार एवं मंगलवार को गोमतीनगर से किया जायेगा।
07219 सिकन्दराबाद-गोमतीनगर होली विषेष गाड़ी 20 एवं 24 मार्च, 2024 को सिकन्दराबाद से 10.45 बजे प्रस्थान कर जनगांव से 11.45 बजे, काजीपेट से 12.32 बजे, पेड्डापल्ली से 11.32 बजे, रामगुंडम् से 13.50 बजे, मंचिर्याल से 14.10 बजे, बेल्लमपल्ली से 14.32 बजे, सिरपुर कागजनगर से 15.32 बजे, बल्हारषाह से 17.15 बजे, नागपुर से 21.00 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 02.05 बजे, भोपाल से 03.45 बजे, बीना से 05.45 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. झांसी से 08.10 बजे, ऊरई से 09.30 बजे तथा कानपुर सेन्ट्रल से 11.55 बजे छूटकर गोमतीनगर 15.30 बजे पहुॅचेगी।
वापसी यात्रा में 07220 गोमतीनगर-सिकन्दराबाद होली विषेष गाड़ी 22 एवं 26 मार्च, 2024 को गोमतीनगर से 14.30 बजे प्रस्थान कर कानपुर सेन्ट्रल से 17.45 बजे, ऊरई से 19.45 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. झांसी से 21.45 बजे, दूसरे दिन बीना से 01.30 बजे, भोपाल से 03.25 बजे, इटारसी से 05.15 बजे, नागपुर से 11.35 बजे, बल्हारषाह से 16.10 बजे, सिरपुर कागजनगर से 17.00 बजे, बेल्लमपल्ली से 17.40 बजे, मंचिर्याल से 18.12 बजे, रामगुंडम् से 18.34 बजे, पेड्डापल्ली से 19.02 बजे, काजीपेट से 20.02 बजे तथा जनगांव से 20.47 बजे छूटकर सिकन्दराबाद 23.00 बजे पहुॅेचेगी।
इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगें ।
रेलवे प्रशासन द्वारा होली त्यौहार पर हो रही यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हेतु 05193/05194 छपरा-पनवेल-छपरा साप्ताहिक होली विषेष गाड़ी का संचलन 21 एवं 28 मार्च, 2024 दिन वृहस्पतिवार को छपरा से तथा 22 एवं 29 मार्च, 2024 दिन शुक्रवार को पनवेल से 02 फेरों के लिये किया जायेगा।
05193 छपरा-पनवेल साप्ताहिक होली विषेष गाड़ी 21 एवं 28 मार्च, 2024 दिन वृहस्पतिवार को छपरा से 15.20 बजे प्रस्थान कर बलिया से 16.50 बजे, गाजीपुर सिटी से 18.05 बजे, वाराणसी से 19.50 बजे, बनारस से 20.05 बजे, प्रयागराज जं. 22.40 बजे, दूसरे दिन सतना से 02.20 बजे, कटनी से 03.35 बजे, जबलपुर से 05.00 बजे, इटारसी से 08.55 बजे, भुसावल से 13.25 बजे, नासिक रोड से 17.10 बजे, ईगतपुरी से 18.15 बजे तथा कल्याण से 19.57 बजे छूटकर पनवेल 20.30 बजे पहुचेगी।
05194 पनवेल-छपरा साप्ताहिक होली विषेष गाड़ी 22 एवं 29 मार्च, 2024 दिन शुक्रवार को पनवेल से 21.40 बजे प्रस्थान कर कल्याण से 22.21 बजे, दूसरे दिन ईगतपुरी से 01.40 बजे, नासिक रोड से 02.30 बजे, भुसावल से 06.00 बजे, इटारसी से 11.30 बजे, जबलपुर से 16.20 बजे, कटनी से 17.40 बजे, सतना से 19.30 बजे, तीसरे दिन प्रयागराज जं. से 02.05 बजे, बनारस से 04.00 बजे, वाराणसी से 04.25 बजे, गाजीपुर सिटी से 06.00 बजे तथा बलिया से 07.05 बजे छूटकर छपरा 08.50 बजे पहुॅचेगी।
इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल. एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 03 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी के 14 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
: रेलवे प्रशासन द्वारा होली त्यौहार में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता के सुविधा हेतु 05049/05050 छपरा-अमृतसर-छपरा होली विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 22 एवं 29 मार्च, 2024 दिन शुक्रवार को तथा अमृतसर से 23 एवं 30 मार्च, 2024 दिन शनिवार को 02 फेरों के लिये किया जायेगा।
05049 छपरा-अमृतसर होली विशेष गाड़ी 22 एवं 29 मार्च, 2024 दिन शुक्रवार को छपरा से 09.55 बजे प्रस्थान कर सीवान से 10.50 बजे, थावे से 11.28 बजे, तमकुही रोड से 12.05 बजे, पड़रौना से 12.40 बजे, कप्तानगंज से 13.30 बजे, गोरखपुर से 14.40 बजे, खलीलाबाद से 15.22 बजे, बस्ती से 15.50 बजे, गोण्डा से 17.15 बजे, बुढ़वल से 18.22 बजे, सीतापुर से 19.55 बजे, बरेली से 23.10 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद से 00.53 बजे, सहारनपुर से 04.02 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 04.27 बजे, अम्बाला छावनी से 05.20 बजे, लुधियाना से 07.05 बजे, जलन्धर सिटी से 08.10 बजे तथा व्यास से 08.45 बजे छूटकर अमृतसर 09.30 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में 05050 अमृतसर-छपरा 23 एवं 30 मार्च, 2024 दिन शनिवार को अमृतसर से 12.45 बजे प्रस्थान कर व्यास से 13.17 बजे, जलन्धर सिटी से 13.58 बजे, लुधियाना से 15.05 बजे, अम्बाला छावनी से 16.55 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 17.38 बजे, सहारनपुर से 18.20 बजे, मुरादाबाद से 21.50 बजे, बरेली से 23.14 बजे, दूसरे दिन सीतापुर से 02.18 बजे, बुढ़वल से 04.42 बजे, गोण्डा से 05.45 बजे, बस्ती से 07.15 बजे, खलीलाबाद से 07.50 बजे, गोरखपुर 08.45 बजे, कप्तानगंज से 09.50 बजे, पड़रौना से 10.42 बजे, तमकुही रोड से 11.15 बजे, थावे से 12.05 बजे तथा सीवान से 12.55 बजे छूटकर छपरा 14.00 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में जी.एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 08, शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।
रेलवे प्रशासन द्वारा वाराणसी मंडल के मऊ-शाहगंज खण्ड पर दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य मे खुरहट-मुहम्मदाबाद-सठियावं स्टेशनों के मध्य प्री-नाॅन इंटरलाॅक, नाॅन इंटरलाॅक कार्य किये जाने तथा 21 मार्च, 2024 को रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के किये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, पुनर्निर्धारण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं नियंत्रण निम्नवत किया जायेगा।
निरस्तीकरण-
- बलिया से 14 से 21 मार्च, 2024 तक चलने वाली 05167 बलिया-शाहगंज विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
- शाहगंज से 14 से 21 मार्च, 2024 तक चलने वाली 05168 शाहगंज-बलिया विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
- बलिया से 19 से 21 मार्च, 2024 तक चलने वाली 05171 बलिया-शाहगंज विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
- शाहगंज से 20 से 22 मार्च, 2024 तक चलने वाली 05172 शाहगंज-बलिया विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
मार्ग परिवर्तन- - अमृतसर से 13 एवं 16 मार्च, 2024 को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग शाहगंज-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जौनपुर-औंड़िहार-मऊ के रास्ते चलायी जायेगी।
- अमृतसर से 13, 15 एवं 17 मार्च, 2024 को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग अयोध्या-शाहगंज-मऊ-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
- अजमेर से 14 मार्च, 2024 को चलने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग शाहगंज-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जौनपुर-औंड़िहार-मऊ के रास्ते चलायी जायेगी।
- छपरा से 15, 16, 17, 19, 20 मार्च, 2024 को चलने वाली 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मऊ-शाहगंज-जौनपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मऊ-औंड़िहार-जौनपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
- जयनगर से 15, 17 एवं 19 मार्च, 2024 को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग छपरा-मऊ-शाहगंज-अयोध्या के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या के रास्ते चलायी जायेगी।
- दरभंगा से 15 मार्च, 2024 को चलने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग छपरा-मऊ-शाहगंज-अयोध्या के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या के रास्ते चलायी जायेगी।
- अहमदाबाद से 17 मार्च, 2024 को चलने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग शाहगंज-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जौनपुर-औंड़िहार-मऊ के रास्ते चलायी जायेगी।
- दरभंगा से 19 मार्च, 2024 को चलने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मऊ-शाहगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मऊ-औंड़िहार-जौनपुर-शाहगंज के रास्ते चलायी जायेगी।
पुनर्निर्धारण- - मऊ से 17 मार्च, 2024 को चलने वाली 15025 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस मऊ से 210 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
- आनन्द विहार टर्मिनस से 19 मार्च, 2024 को चलने वाली 15026 आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस आनन्द विहार टर्मिनस से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन- - कोलकाता से 18 मार्च, 2024 को चलने वाली 13137 कोलकाता-आज़मगढ एक्सपे्रस मऊ में शार्ट टर्मिनेट होगी। यह गाड़ी मऊ-आज़मगढ के मध्य निरस्त रहेगी।
- आज़मगढ से 19 मार्च, 2024 को चलने वाली 13138 आज़मगढ-कोलकाता एक्सपे्रस मऊ से चलायी जायेगी। यह गाड़ी आज़मगढ-मऊ के मध्य निरस्त रहेगी।
गाड़ियों का नियंत्रण- - सूरत से 13, 14, 15 एवं 16 मार्च, 2024 को चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सपे्रस मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
- दरभंगा से 16 एवं 18 मार्च, 2024 को चलने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सपे्रस मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
- अजमेर से 19 मार्च, 2024 को चलने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सपे्रस मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
- अमृतसर से 19 मार्च, 2024 को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सपे्रस मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
- वाराणसी सिटी से 20 मार्च, 2024 को चलने वाली 05428 वाराणसी सिटी-आज़मगढ विशेष गाड़ी मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु विभिन्न एक्सप्रेस गाड़ियों का प्रायोगिक आधार पर ठहराव विभिन्न स्टेशनों पर निम्नवत प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।
- बरौनी से 15 मार्च, 2024 से चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी सीवान स्टेशन पर 13.10 बजे पहुंचकर 13.12 बजे प्रस्थान करेगी।
- नई दिल्ली से 15 मार्च, 2024 से चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी सीवान स्टेशन पर 09.08 बजे पहुंचकर 09.10 बजे प्रस्थान करेगी।
- पाटलिपुत्र से 14 मार्च, 2024 से चलने वाली 15079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस रतन सराय स्टेशन पर 19.18 बजे पहुंचकर 19.20 बजे प्रस्थान करेगी।
- गोरखपुर से 14 मार्च, 2024 से चलने वाली 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस रतन सराय स्टेशन पर 07.30 बजे पहुंचकर 07.32 बजे प्रस्थान करेगी।
- गोमतीनगर से 13 मार्च, 2024 से चलने वाली 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस सिधवलिया स्टेशन पर 06..46 बजे पहुंचकर 06.48 बजे प्रस्थान करेगी।
- छपरा कचहरी से 14 मार्च, 2024 से चलने वाली 15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस सिधवलिया स्टेशन पर 20.38 बजे पहुंचकर 20.40 बजे प्रस्थान करेगी।
- नई दिल्ली से 15 मार्च, 2024 से चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी देवरिया सदर स्टेशन पर 01.50 बजे पहुंचकर 01.52 बजे प्रस्थान करेगी तथा सीवान स्टेशन पर 02.40 बजे पहुंचकर 02.42 बजे प्रस्थान करेगी।
- दरभंगा से 14 मार्च, 2024 से चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी सीवान स्टेशन पर 12.18 बजे पहुंचकर 12.20 बजे प्रस्थान करेगी तथा देवरिया सदर स्टेशन पर 13.12 बजे पहुंचकर 13.14 बजे प्रस्थान करेगी
- छपरा से 14 मार्च, 2024 से चलने वाली 15105 छपरा-नौतनवा एक्सप्रेस जीरादेई स्टेशन पर 07.10 बजे पहुंचकर 07.12 बजे प्रस्थान करेगी।
- नौतनवा से 15 मार्च, 2024 से चलने वाली 15106 नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस जीरादेई स्टेशन पर 19.58 बजे पहुंचकर 20.00 बजे प्रस्थान करेगी।
- सम्बलपुर से 13 मार्च, 2024 से चलने वाली 15027 सम्बलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस जीरादेई स्टेशन पर 13.14 बजे पहुंचकर 13.16 बजे प्रस्थान करेगी।
- गोरखपुर से 15 मार्च, 2024 से चलने वाली 15028 गोरखपुर-सम्बलपुर एक्सप्रेस जीरादेई स्टेशन पर 09.40 बजे पहुंचकर 09.42 बजे प्रस्थान करेगी।
- बनारस से 15 मार्च, 2024 से चलने वाली 12559 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस ज्ञानपुर रोड स्टेशन पर 23.02 बजे पहुंचकर 23.04 बजे प्रस्थान करेगी।
- नई दिल्ली से 14 मार्च, 2024 से चलने वाली 12560 नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस ज्ञानपुर रोड स्टेशन पर 05.00 बजे पहुंचकर 05.02 बजे प्रस्थान करेगी।
- बांद्रा टर्मिनस से 18 मार्च, 2024 से चलने वाली 19091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस भटनी स्टेशन पर 15.48 बजे पहुंचकर 15.50 बजे प्रस्थान करेगी।
- गोरखपुर से 19 मार्च, 2024 से चलने वाली 19092 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस भटनी स्टेशन पर 22.53 बजे पहुंचकर 22.54 बजे प्रस्थान करेगी।
- मुजफ्फरपुर से 13 मार्च, 2024 से चलने वाली 12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस झूसी स्टेशन पर 08.06 बजे पहुंचकर 08.08 बजे प्रस्थान करेगी तथा बेल्थरा रोड स्टेशन पर 03.30 बजे पहुंचकर 03.32 बजे प्रस्थान करेगी
- प्रयागराज रामबाग से 18 मार्च, 2024 से चलने वाली 12538 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस झूसी स्टेशन पर 05.25 बजे पहुंचकर 05.27 बजे प्रस्थान करेगी तथा बेल्थरा रोड स्टेशन पर 09.41 बजे पहुंचकर 09.43 बजे प्रस्थान करेगी
- बरौनी से 15 मार्च, 2024 से चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी देवरिया सदर स्टेशन पर 14.00 बजे पहुंचकर 14.02 बजे प्रस्थान करेगी।
- नई दिल्ली से 15 मार्च, 2024 से चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी देवरिया सदर स्टेशन पर 07.53 बजे पहुंचकर 07.55 बजे प्रस्थान करेगी।
- सहरसा से 17 मार्च, 2024 से चलने वाली 12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस देवरिया सदर स्टेशन पर 23.15 बजे पहुंचकर 23.17 बजे प्रस्थान करेगी।
- अमृतसर से 16 मार्च, 2024 से चलने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस देवरिया सदर स्टेशन पर 01.20 बजे पहुंचकर 01.22 बजे प्रस्थान करेगी।
- बरौनी से 13 मार्च, 2024 से चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस एकमा स्टेशन पर 01.04 बजे पहुंचकर 01.06 बजे प्रस्थान करेगी।
- ग्वालियर से 13 मार्च, 2024 से चलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस एकमा स्टेशन पर 05.38 बजे पहुंचकर 05.40 बजे प्रस्थान करेगी।
- टाटानगर से 14 मार्च, 2024 से चलने वाली 18181 टाटानगर-थावे एक्सप्रेस दाउदपुर स्टेशन पर 15.50 बजे पहुंचकर 15.52 बजे प्रस्थान करेगी।
- थावे से 14 मार्च, 2024 से चलने वाली 18182 थावे-टाटानगर एक्सप्रेस दाउदपुर स्टेशन पर 11.40 बजे पहुंचकर 11.42 बजे प्रस्थान करेगी।
: रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के वाराणसी जं. स्टेशन पर पैदल उपरिगामी पुल (एफ.ओ.बी.)-1 के डिस्मेंटलिंग कार्य के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा।
निरस्तीकरण-
- वाराणसी जं. से 13 से 15 मार्च, 2024 तक चलने वाली 14213 वाराणसी जं.-बहराइच एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- बहराइच से 13 से 16 मार्च, 2024 तक चलने वाली 14213 बहराइच-वाराणसी जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
मार्ग परिवर्तन- - आनन्द विहार टर्मिनल से 14 मार्च, 2024 को चलने वाली 14008 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सुल्तानपुर-जौनपुर सिटी-जौनपुर जं.-औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी।
- रक्सौल से 14 मार्च, 2024 को चलने वाली 14017 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर जं.-शाहगंज के रास्ते चलाई जायेगी।