उत्तराखण्ड

(रेलवे ब्रेकिंग) रेलवे ने दिया बड़ा झटका. उत्तराखंड से चलने वाली यह ट्रेनें रहेगी निरस्त।।

Uttarakhand city news.com रेलवे से बड़ी खबर आ रही है उत्तर रेलवे मंडल के हरदोई एवं बालामऊ स्टेशन के मध्य “मसीत रेलवे स्टेशन” पर डाउन लूप लाइन पर विकास कार्य हेतु दिनांक 15. दिसंबर से 21. दिसंबर तक पूर्व नॉन इण्टरलॉकिंग ( BNI ) कार्य तथा दिनांक 22. दिसंबर से 24. दिसंबर तक नॉन इण्टरलॉकिंग ( NI ) कार्य के चलते अनेक रेल गाड़ियाँ प्रभावित रहेंगी जिस कारण टनकपुर से सिंगरौली तक जाने वाली 15074, 20 दिसंबर से 23 दिसंबर तक दो फेरों के लिए निरस्त रहेगी जबकि सिंगरौली से टनकपुर जाने वाली 15073 21 दिसंबर से 24 दिसंबर तक दो फेरों के लिए निरस्त रहेगी। इसके अलावा 15075 शक्ति नगर टनकपुर एक्सप्रेस ट्रेन 23 दिसंबर को 1 फेरे के लिए जबकि टनकपुर शक्तिनगर एक्सप्रेस ट्रेन 22 दिसंबर को 1 फेरे के लिए निरस्त रहेगी।
रेलवे से आ रही खबरों के अनुसार 22454 मेरठ सिटी लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस, पटना जंक्शन जम्मू तवी, लखनऊ मेरठ सिटी, बनारस बरेली प्रयागराज बरेली, मां बेला देवी धाम दिल्ली एक्सप्रेस भी दो या तीन फेरों के चलते निरस्त रहेगी। इसके अलावा कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से भी चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) उत्तराखंड में बना अनोखा पुल, आमजन के लिए इस पुल पर आवागमन है वर्जित ।।
To Top
-->