रूद्रपुर -: नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र में नामांकन के प्रथम दिवस 20 मार्च को 04 नामांकन पत्र रिटर्निंग आफिसर उदयराज सिंह से लिये गये। जिसमे अखिलेश पुत्र धरमवीर सिंह निर्दलीय, अमर सिंह सैनी पुत्र बीर सिंह निवासी भदईपुरा पीपुल्स पार्टी ऑफ इण्डिया डेमोक्रेटिव, शंकर सिंह रावत पुत्र भगवान सिंह मोटाहल्दू निर्दलीय व हरीश कुमार पुत्र तहर सिंह निवासी जनपद रोड रूद्रपुर निर्दलीय द्वारा नामांकन पत्र लिये गये।
इस दौरान डेजिगनेटेड रिटर्निंग आफिसर मनीष बिष्ट मौजूद थे।