देहरादून-: आज देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में पुलिस दूरसंचार विभाग राजपत्रित संवर्ग के ढांचे के पुर्नगठन के संबंध में संवर्ग के ढांचे में स्वीकृत कुल 18 पदों में पुलिस अधीक्षक पुलिस दूरसंचार ग्रेड वेतनमान 7600 लेवल 12 एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक पुलिस दूरसंचार ग्रेड वेतन 8900 लेवल 13 के मध्य वर्तमान में
कोई पद उपलब्ध नहीं है जबकि पूर्ववर्ती राज्य उत्तर प्रदेश में पुलिस दूरसंचार राजपत्रित संवर्ग में ग्रेड वेतन रुपए 8700 का पद सृजित किया गया है साथ ही उत्तराखंड राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को भी 16 वर्ष की सेवा के उपरांत विशेष वेतनमान के रूप में ग्रेड वेतन रुपए 8700 अनुमान किया गया है उक्त के दृष्टिगत संवर्ग में स्वीकृत कुल 18 पदों को यथावत रखते हुए पुलिस अधीक्षक पुलिस दूरसंचार ग्रेड वेतन 8700k 2 पदों को सृजित किए जाने के साथ ही वर्तमान में सृजित अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस दूरसंचार ग्रेड वेतन रुपए 6600 के कुल 6 पदों को विभाजित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस दूरसंचार श्रेणी 1 ग्रेड वेतन रुपए 7600 के 2 नवीन पद तथा अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस दूरसंचार श्रेणी 2 ग्रेड वेतन 6000 के 4 नवीन पद सृजित किए जाने संबंधी प्रस्ताव पर भी अनुमोदन मंत्रिमंडल द्वारा प्रदान किया गया है