उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग(उत्तराखंड)शराब तस्करों ने दिमाग तो खूब लगाया.लेकिन उत्तराखंड पुलिस ने उनके दिमाग की खोली पोल.212 बोतल कार से शराब बरामद. देखें एक्सक्लूसिव वीडियो…..

उत्तराखंड में नशा मुक्त समाज बनाने का सरकार का मंसूबा बाहरी राज्यों के कुछ लोग पूरा नहीं होने दे रहे हैं हालात यह है कि तस्कर नए-नए तरीके इजाद कर बाहरी राज्यों से उत्तराखंड में शराब लाकर तस्करी कर रहे है ताजा मामला चंपावत जनपद का है जहां पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है यहां चौकी चल्थी पुलिस ने 212 बोतल अग्रेजी शराब चन्डीगढ़ मार्का के साथ दो तस्कर फर्जी नं०प्लेट HR 31 P 0904 टाटा नैक्शोन कार सहित गिरफ्तार किया है ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(CTR) ऐसे मनाया गया जिम कॉर्बेट का जन्मदिन. विधायक भगत ने किया माल्यार्पण।।

शनिवार को क्या होगा चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत चौकी चल्थी में बैरियर पर चैकिंग के दौरान चौकी चल्थी पुलिस एंव SOG चम्पावत की संयुक्त टीम नें कार टाटा नेक्सोन नं० HR 31 P 0904 को चैकिंग हेतू रोका गया तो ड्राइवर प्रदीप कुमार पुत्र बलजीत कुमार निवासी मकान नं०272 सैक्टर 07 कस्बा जीन्द थाना जीन्द जिला जीन्द हरियाणा एंव साहब सिंह पुत्र कृष्ण कुमार निवासी मकान नं० 184/12 हनुमान कलौनी थाना रोहतक हरियाणा के कब्जे से कार के चारो डोर ,अगले पिछले बम्फर ,बोनट की बिंडिग और दराजो से 212 बोतल अंग्रेजी शराब चन्डीगढ़ मार्का 999 पावर स्टार फाइन विस्की
नाजायज बरामद कर गिरफ्तार किया गया, पुलिस ने जब जांच की तो कार पर लगी नम्बर प्लेट का फर्जी होना पायी ! कार से प्राप्त RC एंव चालान मशीन पर अवलोकन करने पर कार का सही नं० HR 31 P 0304 होना पाया गया ! उक्त अभियुक्तों नें बताया की फर्जी नं० प्लेट यूज कर पिथौरागढ़ हरियाणा की शराब की तस्करी करते है ! अभियुक्त गणों के विरूद्ध धारा 420/468 ipc व 60/72 EX.Act का अभियोग कोतवाली चम्पावत में पंजीकृत कर कार्यवाही प्रारंभ कर दी है!अभियुक्त उपरोक्त का आपराधिक इतिहास की जानकारी कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(उत्तराखंड) राज्य में भारी बारिश. राजमार्ग बाधित. नौ जनपदों के लिए अलर्ट जारी।।

SOG चम्पावत टीम
1- SI सुरेन्द्र सिंह खड़ायत प्रभारी SOG
2-HC मतलूब खान
3-HC मनोज बैरी
4-C नवल किशोर
5-C उमेश राज
6-C महेश मेहता
7-C गिरिश भट्ट

यह भी पढ़ें 👉  (रेलवे ब्रेकिंग)बरसात ने लगाया इस ट्रेन पर ब्रेक. लालकुआं से नहीं चलेगी लंबी दूरी की यह ट्रेन।।

पुलिस टीम Ps चम्पावत –
01- योगेश उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक चम्पावत
02– SI सुरेन्द्र कोरंगा
03- HC सुरेंद्र सिंह बिष्ट
04-HC चंचल सिंह
5- C रविन्द्र गिरी
6-C भुवन लाल

To Top