उत्तराखण्ड

बिग ब्रेकिंग(उत्तराखंड)वन विभाग की बड़ी कार्रवाई. अवैध खनन पर हुई बड़ी कार्रवाई.दो वाहन सीज तराई पूर्वी और तराई पश्चिमी का है मामला…

हल्द्वानी-: वन विभाग के लाख प्रयास के बावजूद भी अवैध उप खनिज की निकासी थमने का नाम नहीं ले रही है तराई पूर्वी वन प्रभाग की डौली रेंज टीम को बीती रात्रि गश्त के दौरान लालकुआं किच्छा हाईवे पर शिवम स्टोन के समीप ट्रक संख्या यूपी 63T. 8732 को बिना वैद्य प्रपत्र के अवैध रूप से रेता( उप खनिज) लेकर जा रहा था जिसे वन विभाग की गश्ती टीम ने जांच के दौरान लोगों को तो उसके पास कोई भी वैध प्रपत्र नहीं था जिसके बाद टीम ने उक्त वाहन को सीज कर रिपोर्ट प्रभागीय वन अधिकारी को भेज दी है।
इसके अलावा तराई पश्चिमी वन प्रभाग में रात्रि गश्त के दौरान केलाखेङा मोड़ पर वाहन चेकिंग करते समय एक डंपर स, यूके 18 सीए, 1601 को जांच के लिए रोका तो वाहन मे प्रपत्र से अधिक खनिज पाया गया वाहन को हलदुआ चौकी परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गया टीम में हेमचंद सुयाल अजय कुमार मनमोहन सिंह वन आरक्षी 2 एक्स आर्मी मैन व चालक आदि थे ।।

Ad Ad Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top