उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग(उत्तराखंड) उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा बस खाई में गिरी. सात की मौत DM.SSP. मौके परएयरलिफ्ट की भी तैयारी।।

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग गंगानी के पास एक बड़े सड़क हादसे की खबर आ रही है यहां आ रही खबरों के अनुसार एक बस

दुर्घटनाग्रस्त हुई है जिस वाहन मे लगभग 35 यात्री सवार बताए जा रहे हैं जिसमें से 19 घायल यात्रियों को निकाला गया है।

जिन्हें उपचार हेतु 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा जा रहा है इतना की सूचना मिलने के बाद जिलाधिकारी घटना स्थल के लिये रवाना हो गए हैं घटना स्तर पर खोज और बचाव कार्य जारी, है आ रही खबरों के अनुसार जिला अस्पताल से 2 दो

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग(उत्तराखंड)अब एक और बड़े मेले की तैयारी हुई प्रारंभ ।।

एंबुलेंस को घटनास्थल पर रवाना किया गया है: पुलिस अधीक्षक भी घटना स्थल के लिये रवाना हो गए हैं वहीं घायलों को तुरंत चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर आवश्यकता पड़ने पर देहरादून में हेलिकॉप्टर को तैयार रहने को कहा गया है इस बीच जिला अस्पताल से 4 और एम्बुलेंस घटनास्थल के लिये

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर देहरादून लोक निर्माण विभाग में बंपर तबादले

रवाना हुई है। सात यात्री की मृत्यु होनी बताई गई है। यात्री गुजरात के बताए जा रहे हैं। उक्त वाहन में कुल 35 यात्री सवार थे। वाहन संख्या UK07-8585 बताया जाता है। घायलों को रोड हेड तक लाया गया है, एक घायल जो बस के अंदर फसा है उसे निकलने की कार्यवाही गतिमान है।उक्त वाहन में कुल 35 व्यक्ति बताएं जा रहे है जिन में 7 मृतक बताए जा रहे है। 27 घायल एवम 1 घायल को निकाले जाने की कार्यवाही गतिमान है। उक्त बस गंगोत्री धाम से वापस आ रही थी। विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है उत्तरकाशी न्यूज़

Ad Ad Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top