
नैनीताल- कैची के पास एक युवक खाई मे गिरा, SDRF ने रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला।
गुरुवार को अनियंत्रित होकर एक बाइक दुर्घटना का शिकार हो गई जिसके चलते उसमें सवार वाहन चालक खाई में जा गिरा इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी जिसके बाद देर रात पुलिस चौकी खैरना से SDRF टीम को सूचना मिली कि कैची गांव के पास एक बुलेट बाइक सवार नीचे खाई मे गिर गया है। जिसे बाहर निकालने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

घटना की सूचना दिल पर ही SDRF पोस्ट खैरना से उप निरीक्षक चंदन सिंह के नेतृत्व मे सब टीम तत्काल घटनास्थल के लिये रवाना हुई।
SDRF टीम द्वारा अत्यंत विषम परिस्थितियों में रात में ही, 50 मीटर गहरी खाई मे उतरकर उक्त युवक विशाल कुमार उम्र 40 वर्ष को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया व जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
SDRF पोस्ट खैरना से उप निरीक्षक चंदन सिंह के नेतृत्व मे आरक्षी दीपचंद सति, आरक्षी भरत अरोड़ा, आरक्षी प्रमोद बोरा, आरक्षी बालम सिंह व आरक्षी जीवन शामिल रहे।
