उत्तराखण्ड

मौसम अपडेट-:एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज,येलो अलर्ट जारी, बढ़ेगा भूस्खलन का खतरा।।

Ad

देहरादून

मैदानी क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है हालात यह है कि बिजली की आंख में चोली और चिलचिलाती गर्मी ने पसीने से लोगों को तरबतर कर रखा है लेकिन पर्वती क्षेत्र में हो रही बरसात लोगों को राहत अवश्य दे रही है एक बार फिर मौसम विभाग ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि उत्तराखंड में बुधवार और शुक्रवार को जोरदार बारिश हो सकती है। विभाग ने पौड़ी, टिहरी, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर व नैनीताल जनपद में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग का यह भी बताया है कि 8 जुलाई के बाद प्रदेश में और जोरदार बारिश हो सकती है। इसके भूस्खलन का खतरा बढ़ सकता है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, 7 जुलाई को पिथौरागढ़, बागेश्वर व नैनीताल में भी भारी बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(रामनगर) उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर के दो अधिकारी हुए सेवा निवृत।।

मौसम विभाग के मुताबिक, बागेश्वर, नैनीताल, पिथौरागढ़ जिलों में बुधवार को कहीं- कहीं गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 7 और 8 जुलाई के बाद बारिश में कुछ तेजी आएगी और भारी बारिश को देखते हुए इन जिलों में संवेदनशील जगहों पर भूस्खलन, चट्टान खिसकने, राजमार्ग बाधित होने का भी अंदेशा जताया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) यहां डीएम ने पांच अधिकारियों का रोका वेतन ।।

To Top