उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग-: सेक्स रैकेट में पकड़ी गई विदेशी युवतियां दस लोग गिरफ्तार पुलिस कर रही है पड़ताल।।

Ad

चिनहट,

 यूपी पुलिस ने चिनहट में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने छापामार कार्रवाई के दौरान ​विदेशी युवतियों समेत 10 लोगों को संदिग्ध परिस्थितियों में दबोचा है। पुलिस ने मौके से होटल के कुछ कर्मचारी भी गिरफ्तार किया है। पुलिस सभी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। पुलिस के

यह भी पढ़ें 👉टीम थाल सेवा, सांसद अजय भट्ट पहुंचे थालसेवा के सेवा कार्यो का अवलोकन करने,क्या दिया पढ़ें इस खबर में।।

अनुसार चिनहट के विकल्पखंड स्थित रेल विहार कालोनी में सेक्स रैकेट के बारे में पता चला था। इसके बाद देर रात करीब 11 बजे चिनहट पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश दिया। विकल्पखंड-3 स्थित लग्जरी इन होटल में छापा मारकर दस लोगों को दबोचा। इसमें चार युवतियां और छह युवक है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) मालन नदी पुल,भ्रामक वीडियो पर अधिशासी अभियंता ने दी सफाई।।

यह भी पढ़ें 👉कोरोना कर्फ्यू, 1 जून से 8 जून तक यह रहेंगी पाबंदियां,और इनको मिलेगी छूट, जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल ने दिए यह निर्देश ।

जानकारी के अनुसार पकड़ी गई युवतियों में दो उजबेकिस्तान और दो पंजाब की हैं। इस खुलासे के बाद पुलिस ने वहां भी छापा मारा। कार्रवाई में होटल के करीब आधा दर्जन कर्मचारियों सहित कुछ लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। एडीसीपी के मुताबिक इस गिरोह का सरगना राजा भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि छापामार कार्रवाई के दौरान होटल में अफरा-तफरी का माहौल था। इस दौरान तीन कमरों से विदेशी युवतियों सहित युवक दबोचे गये। वहीं भगदड़ की स्थिति का फायदा उठाकर चार युवक फरार हो गए। पुलिस चारों की तलाशी में जुट गई है।

To Top