
हल्द्वानी
नेता प्रतिपक्ष श्रीमती इंदिरा हृदयेश ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए अपने विधायक निधि से शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नई बस्ती बनफूलपुरा को कोविड-19 मरीजों के उपचार हेतु आवश्यक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराए हैं जिसके लिए उन्होंने निर्देश जारी कर दिए हैं।
श्रीमती इंदिरा हृदयेश ने प्राथमिक स्वास्थ्य नई बस्ती बनभूलपुरा को 5 बेड मैट्रेस, 10 ऑक्सीजन सिलेंडर जंबो टाईप एवं 15 ऑक्सीजन फ्लो मीटर अपने विधायक निधि से उपलब्ध कराते हुए कहां की इस महामारी के दौर में आवश्यकीय चिकित्सीय उपकरण के माध्यम से कोविड-19 से ग्रसित मरीजों की जान बचाई जा सकती है उन्होंने क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं के लिए उचित माध्यम अपनाए जाने का भी आह्वान किया इस दौरान उन्होंने सभी से 2 गज की दूरी एवं मास्क का नियमित प्रयोग करने की भी मांग की।
