उत्तराखण्ड

बड़ी खबर-: नशे की चिलम,आवेश का नशा, बना हत्या का कारण,बाबा की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, यह हुआ गिरफ्तार ।।

Ad

रामनगर
नशे के आदी हो चुके लोग अब नशा करने को लेकर जान के उतारू हो जा रहे हैं ऐसे ही एक घटना का खुलासा रामनगर पुलिस ने किया जहां चिलम के नशे को लेकर हुई कहासुनी में बाबा की हत्या कर दी गई रामनगर पुलिस ने दो दिन पूर्व चांद बाबा नामक व्यक्ति की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा। दो दिन पूर्व बाइपास पुल के नीचे एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी पुलिस ने खुलासा करते हुए सौरव चन्द्रा पुत्र राजकुमार नि0 भवानीगंज रामनगर, नैनीताल को गिरफ्तार किया है। घटित घटना के संबंध में पुलिस में सौरव चन्द्रा को आज कड़ी पूछताछ के दौरान उसने हत्या का जुर्म स्वीकार किया है अपने जुर्म का इकबाल करने के उपरान्त गिरफ्तार कर घटना के संबंध में पूछताछ की गयी। तो अभियुक्त के द्वारा बताया कि उसका बाबा के यहां लगभग 1,2 वर्षों से आना-जाना था।अभियुक्त गांजा पीने का आदि है। घटना के दिन अभियुक्त सौरव चन्द्रा की चांद बाबा से चिलम पीने को लेकर बहस-बाजी हुयी थी । उसके पश्चात अभियुक्त के द्वारा पुनः घटना के समय चांद बाबा के पास चिलम पीने के लिये गया, चिलम मांगने पर बाबा के द्वारा अभियुक्त को चिलम न देने व गाली-गलौच करने पर अभियुक्त ने आवेश में आकर बगल से पत्थर ऊठाकर चांद बाबा के सिर में मार दिया जिससे मौके पर ही चांद बाबा की मृत्यु हो गयी थी । जिस संबंध में थाना रामनगर में उक्त अभियोग पंजीकृत किया गया पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया।
पुलिस टीम
1- SHO श्री अबुल कलाम
2-व0उ0नि0 जयपाल सिंह चौहान
3-उ0नि0 मनोज सिंह नयाल
4-कानि0 904 सीपी गगन भंडारी
5-कानि0 875 सीपी हेमन्त सिह
6-कानि0 700 सीपी रविन्द्र कुमार
कानि0 संजय कुमार

To Top