उत्तराखण्ड

कोरोना अपडेट-:आज राज्य में 42 नए कोरोना मरीज,अपने जनपद का हाल जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें ।।

Ad

देहरादून
रविवार को राज्य में कोरोना के 42 नए मामले सामने आए। 112 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए जबकि एक की कोरोना से मौत हुई। राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1094 रह गई है। रिकवरी रेट 95 प्रतिशत से अधिक है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) निर्माण स्थलों पर श्रमिकों की सुरक्षा सर्वोपरि सुरक्षित स्थानों पर कैंप लगाने के सीएम ने दिए निर्देश ।।

बहरहाल, पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा में 00, बागेश्वर में 02, चमोली में 01, चंपावत में 00, देहरादून में 05 ,हरिद्वार में 05 , नैनीताल में 07, पौड़ी में 00, पिथौरागढ़ में 00, रूद्रप्रयाग 04, टिहरी में 02, यूएसनगर में 07 उत्तरकाशी जिले में 09 नए मामले सामने आए।

यह भी पढ़ें 👉  (रेड अलर्ट)भारी वर्षा की चेतावनी : चम्पावत जनपद रेड अलर्ट पर ।।
To Top