
देहरादून
रविवार को राज्य में कोरोना के 42 नए मामले सामने आए। 112 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए जबकि एक की कोरोना से मौत हुई। राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1094 रह गई है। रिकवरी रेट 95 प्रतिशत से अधिक है।
बहरहाल, पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा में 00, बागेश्वर में 02, चमोली में 01, चंपावत में 00, देहरादून में 05 ,हरिद्वार में 05 , नैनीताल में 07, पौड़ी में 00, पिथौरागढ़ में 00, रूद्रप्रयाग 04, टिहरी में 02, यूएसनगर में 07 उत्तरकाशी जिले में 09 नए मामले सामने आए।

