Dehradun -:Uttrakhand City news.com-: मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निर्देशक विक्रम सिंह, ने मौसम वीडियो बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि 30 जुलाई एवं 31 जुलाई को भारी से भारी बारिश के कारण प्रभावित होने वाले जनपद टिहरी,देहरादून,नैनीताल,उधमसिंह नगर, हरिद्वार एवं चंपावत मे अगले 24 घंटे से लेकर 48 घंटे के बीच में बारिश होने की संभावना है।
तथा अन्य जनपदों के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है जिसमें उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर में 48 घंटे के दौरान भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग द्वारा प्रदेश में ज्यादातर बारिश रात के समय होने की जानकारी देते हुए सतर्क रहने की सलाह दी गई है।