अल्मोड़ा

(उत्तराखंड) राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने नोटिफाईपेंशन स्कीम स्वीकृत होने पर जताया केंद्र और राज्य सरकार का आभार ।।।

उत्तराखंड राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने केंन्द्रीय कार्मिकों के लिये नोटिफाइड पेंशन स्कीम ( NPS) स्वीकृत करने पर प्रधान मंत्री एंव केन्द्र सरकार का आभार जताते हुए, इसे कर्मचारियों की बड़ी उपलब्धि बताया।

देहरादून न्यूज़-: संगठन के अध्यक्ष दिनेश गौसाई, और महासचिव बी एस रावत ने कहा कि लम्बे समय से केन्द्र सरकार एंव राज्य सरकार के कार्मिकौ की मांग एन पी एस ( न्यू पेंशन स्कीम) के स्थान पर पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की थी र ।जिसके लिये कार्मिक लगातार धरना प्रदर्शन करते रहे हैं । चूंकि सरकार द्वारा 2004 से न्यू पेंशन स्कीम (NPS) लागू की गयी थी । न्यु पेंशन स्कीम से कार्मिकौ को 1500 रू से 3000 रू पेंशन मिल पा रही थी । जो कि ऊंट के मुंह में जीरा था । कार्मिकों के द्वारा मांग की जा रही थी कि 2004 से पूर्व की पेंशन व्यवस्था लागू की जाय ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) आईपीएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में हुआ बदलाव जारी हुई सूची।।


सरकार द्वारा नोटिफाइड पेंशन स्कीम लागू होने पर राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने आभार व्यक्त किया ।।

सरकार से अनुरोध किया है कि सार्वजनिक क्षेत्र के निगमों /निकायों /उपक्रमों के कार्मिकौ को भी ई पी एस ( EPS) पेंशन -95 को भी बहुत कम याने 1500 रू से 4000 रू है उसकी बढ़ौतरी के कार्मिक लगाकर मांग कर रहे हैं कि केन्द्रीय कार्मिकों की भांति कम से कम 10,000 रू किया जाय । जिसको भारत सरकार का उपक्रम ई पी एफ ओ (E P FO) लागू करता है ।।
महासंघ द्वारा यह भी अनुरोध किया गया नौटिफाईट पेंशन स्कीम (N P S) के साथ मिनीमम पेंशन के साथ मंहगाई भत्ता दिया जाय जो कार्मिकों के दीर्घकालिक हितों की समाजिक सुरक्षा के लिये आवश्यक और जरूरी भी है ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) अब इस नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद का आरक्षण हुआ संशोधित।।

राज्य नीगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ की आपात बैठक में दिनेश गौसाई, बी एस रावत , टी एस बिष्ट, अनुराग नौटियाल, दिनेश पन्त, ओ पी भट्ट, मनमोहन चौधरी राजेश रमौला, संदीप मलहोत्रा, रमेश बिजौला, श्याम सिंह नेगी , शिशुपाल नेगी, आदि उपस्थित रहे ।

Ad
To Top