Uttarakhand city news Bageshwar
टनकपुर-बागेश्वर रेल परियोजना का सर्वेक्षण पूरा
लागत ₹48,692 करोड़, मंजूरी के लिए नीति आयोग व वित्त मंत्रालय से परामर्श आवश्यक
नई दिल्ली। उत्तराखंडवासियों के लिए बड़ी खबर है। राज्य की लंबे समय से प्रतीक्षित टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन परियोजना का सर्वेक्षण पूरा हो चुका है। इस 170 किलोमीटर लंबी रेल लाइन की लागत ₹48,692 करोड़ आंकी गई है। हालांकि, प्रारंभिक अनुमान में यातायात अपेक्षाकृत कम रहने की संभावना जताई गई है।
लोकसभा में बुधवार को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बागेश्वर जिले को रेल संपर्क से जोड़ने के लिए तैयार की गई विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) पूरी हो चुकी है।
रेल परियोजना की प्रमुख बातें
- लंबाई: 170 किमी
- लागत: ₹48,692 करोड़
- डीपीआर: तैयार
- यातायात अनुमान: अपेक्षाकृत कम
- अगले कदम: राज्य सरकारों, नीति आयोग व वित्त मंत्रालय से मंजूरी
रेल मंत्री ने कहा कि किसी भी परियोजना को मंजूरी देने से पहले राज्य सरकारों सहित विभिन्न हितधारकों के साथ परामर्श जरूरी होता है। इसके अलावा नीति आयोग और वित्त मंत्रालय से अंतिम स्वीकृति भी आवश्यक है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि चूंकि परियोजनाओं की मंजूरी एक सतत और गतिशील प्रक्रिया है, इसलिए फिलहाल इसकी सटीक समय-सीमा तय करना संभव नहीं है।
उत्तराखंड के पर्वतीय जिले बागेश्वर तक रेल पहुंचाने वाली यह महत्वाकांक्षी परियोजना क्षेत्र में विकास और कनेक्टिविटी का नया अध्याय लिख सकती है।




