उत्तराखण्ड

मौसम अपडेट(देहरादून) आज से बदलेगा मौसम का मिजाज[येलो अलर्ट] इन जनपदों में बरसात से. मिलेगी गर्मी से बड़ी राहत.।।।

देहरादून-: उत्तराखंड में मैदानी क्षेत्रों में जहां लू और भीषण गर्मी से लोग जूझ रहे हैं वहीं उच्च हिमालयी क्षेत्र में बरसात और हिमपात के चलते ठिठुरन बढ़ गई है ऐसे में जहां लोग गर्म कपड़े निकाल रहे हैं वहीं मौसम विभाग ने 7 मई तक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए 4 मई से लेकर 7 मई तक अनेक जनपदों में आकाशीय बिजली गिरने झोकेदार हवाएं आने तथा बरसात होने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी,चमोली, तथा रुद्रप्रयाग जनपदों के अलावा देहरादून पिथौरागढ़,बागेश्वर और अल्मोड़ा,चंपावत, नैनीताल,जनपदों में 7 मई तक येलो अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने झोकेदार हवाऐ आने की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग का कहना है कि 4 मई से लेकर 7 मई तक राज्य के उच्च हिमालय क्षेत्र के 4000 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में बर्फबारी होने तथा वर्षा होने की संभावना है जबकि मौसम विभाग ने उधमसिंह नगर तथा हरिद्वार में 3 मई से लेकर 7 मई तक मौसम शुष्क रहने तथा अन्य जनपदों में कहीं-कहीं हल्की तथा बहुत हल्की वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग में जताई है।।

Ad
To Top