उत्तर प्रदेश

मौसम अपडेट(देहरादून) दो घंटों में इन जनपदों में भारी से अति भारी बरसात की चेतावनी.रेड अलर्ट जारी. आज भी है इन जनपदों के स्कूलों में छुट्टी…… हेल्पलाइन नंबर भी जारी

देहरादून -:उत्तराखंड में भारी बरसात का दौर जारी है पर्वतीय क्षेत्र में हो रही लगातार बरसात के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है वही देहरादून. हरिद्वार और उधमसिंह नगर जनपदों में भी स्थिति गंभीर होती जा रही है मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए हरिद्वार देहरादून टिहरी और उत्तरकाशी जनपदों में रेड अलर्ट जारी किया है तथा लोगों को बेहद सतर्कता बरतने की भी अपील मौसम विभाग ने की है मौसम विभाग का कहना है कि इन जनपदों में सुबह 6:30 बजे से लेकर सुबह 8:30 बजे तक भारी से अति भारी तथा अत्यंत भारी बरसात तेज गर्जना और तीव्र बरसात के रूप में हो सकती है मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए नदी क्षेत्र में रह रहे लोगों को बेहद सतर्क रहने तथा यातायात करते समय सावधानी बरतने की भी अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) सम्मानित की गई वरिष्ठ त्वचा रोग विशेषज्ञ फरहीन खान ।।

मौसम मौसम विभाग ने शेष जनपदों में भी येलो अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं गरज चमक के साथ तेज बौछार होने की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग ने कहा है कि इस बीच लोगों को बेहद सतर्क रहने की जरूरत है इस बीच सबसे अधिक ऋषिकेश में 167 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है जबकि नरेंद्र नगर में 125 भगवानपुर में 114 धनोरी में 113. 5 विकासनगर में 112 रुड़की में 1.10 अहरौरी में 105 लक्सर में 101 रायवाला में 100 कोटी में 82 जौलीग्रांट में 73 कालसी में 50 सहस्त्रधारा में 51 लालडांग. सोनप्रयाग में 48 उत्तरकाशी में 47 चोरगलिया में 46 उखीमठ में 45 धनोल्टी में 43.5 व रानी माजरा में 43 नैनबाग में 42 रानी चोरी में डौडा में 40 निगहट में 40 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की गई है।
जनपद देहरादून में 10 जुलाई को मौसम विभाग द्वारा भारी वर्षा की चेतावनी के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने कल 11 जुलाई 2023 को जनपद के कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के समस्त शासकीय, गैर शासकीय स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) बेल बाबा स्थित वाहन फिटनेस सेंटर पर आयुक्त का छापा. कल की घटना के बाद एक्शन में आयुक्त।।

जिन स्कूल एवं कॉलेजों में परीक्षा कार्यक्रम पूर्व निर्धारित हैं, वह अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं संचालित कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त जनपद के कक्षा 01 से कक्षा 12 तक के अन्य समस्त स्कूल/कॉलेज , आंगनवाडी एवं मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में 1 दिन का अवकाश घोषित किया गया है।

मुख्य शिक्षा अधिकारी को समस्त स्कूलों एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को समस्त आंगनवाड़ी एवं मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों पर आदेशों का परिपालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।

उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते कल मंगलवार को प्रदेश के सात जिलों में स्कूल बंद रहेंगे। सोमवार को देहरादून, चमोली, पौड़ी और टिहरी जिले के सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 11 जुलाई को अवकाश घोषित करने के आदेश जारी किए गए। वहीं, चमोली में दो दिन 11 व 12 जुलाई का आवकाश घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(पंतनगर) दीजिए बधाई.पंतनगर विश्वविद्यालय की शोध छात्रा को ऑस्ट्रेलिया भी देगा डॉक्टरेट की डिग्री.।।

वहीं, ऊधमसिंह नगर में दो दिन(10 व 11 जुलाई), अल्मोड़ा में तीन दिन(10 से 12 जुलाई) और नैनीताल में 10 से 13 जुलाई तक चार दिवसीय अवकाश रविवार को ही घोषित किया जा चुका था।

आपदा की स्थिति में इन नंबरों पर दें सूचना
किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नंबरों 0135-2710335, 2664314, 2664315, 2664316, फैक्स नंबर 0135-2710334, 2664317. टोल फ्री नंबर 1070, 9058441404 एवं 8218887005 पर दी जा सकती है।

To Top