उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(नैनीताल)वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बीती रात्रि किए कई निरीक्षकों के स्थानांतरण।।

कल देर रात में श्री प्रहलाद नारायण मीणा(I.P.S) एस०एस०पी० नैनीताल महोदय द्वारा निम्नलिखित निरीक्षक/उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थानों पर किए गए हैं:-

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) सीएम धामी के बड़े प्रयास से आज से कैलाश दर्शन यात्रा प्रारंभ, पहला जत्था रवाना होने से पूर्व श्रद्धालुओं ने किया वृक्षारोपण।।

1. निरीक्षक श्री दिनेश फर्त्याल–पुलिस लाईन से प्रभारी निरीक्षक लालकुआं।

2. निरीक्षक श्री डी०आर०वर्मा–प्रभारी निरीक्षक लालकुआं से प्रभारी निरीक्षक भवाली।

3.निरीक्षक श्री हरपाल सिंह–प्रभारी निरीक्षक भवाली से प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) डंपर खाई में गिरा,छह लोगों को किया गया रेस्क्यू,भेजे गए अस्पताल।।

4. निरीक्षक श्री धर्मवीर सिंह सोलंकी–प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल से प्रभारी चुनाव प्रकोष्ठ।

5. उ०नि०श्री जोगा सिंह– थाना रामनगर से प्रभारी चौकी ढेला।

To Top