
हरिद्वार -:उत्तराखंड राज्य में आई सबसे बड़ी देवीय आपदा को लेकर के राज्य सरकार ने जहां सारी ताकत झोंक रखी है वही पुलिस प्रशासन यहां तक एसडीआरएफ की टीम रात दिन अभियान चलाकर बाढ़ की विभीषिका में फंसे हुए लोगों का

रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित जगह पर पहुंचा रही है आलम यह है कि हरिद्वार में एसडीआरएफ के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा, ने खुद
कमान संभाल कर एसडीआरएफ के जवानों का मनोबल बढ़ाया वहीं बाढ़ की मार झेल रहे लोगों को भी सुरक्षित स्थानों में पहुंचाने के लिए कमर कस रखी है हालात यह ऐसे हैं कि एसडीआरएफ की टीम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर राफ्ट के सहारे बड़े बुजुर्गों और बच्चों को कंधे में उठाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं जनपद हरिद्वार के जलभराव वाले क्षेत्रों में देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन निरन्तर जारी है तथा एसडीआरएफ जलभराव से प्रभावित लोगों की सहायता हेतु हर संभव मदद पहुंचा रही है
