उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड)नहीं मिले पर्याप्त यात्री.रेलवे ने स्पेशल ट्रेन का संचालन किया बंद. अब यात्रियों को हो रही है परेशानी। ।।

रेलवे ने प्रायोगिक तौर पर चलाई स्पेशल ट्रेन को बंद कर दिया है काठगोदाम से कानपुर के लिए गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन कोहरे के चलते रद्द कर दी गई थी जिसको लेकर रेलवे ने प्रयोग के तौर पर लालकुआं से कानपुर के लिए 3 दिन सप्ताह में ट्रेन संचालन करने का फैसला लिया था लेकिन इस रेल खंड पर भी पर्याप्त यात्री ना मिलने के चलते लालकुआं कानपुर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को भी रद्द कर दिया गया है।
गौरतलब है कि रेल प्रशासन ने यात्रियों की मांग के अनुरूप लालकुआं से कानपुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाकर कोहरे के चलते रद्द हो चुकी गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों को वाया बरेली कासगंज होते हुए एक नई सहूलिया दी थी लेकिन पर्याप्त यात्री ना मिलने के चलते इस ट्रेन को भी अग्रिम आदेशों तक रद्द कर दिया गया है जिससे अब कुछ यात्रियों को इस ट्रेन के रद्द होने से परेशानी हो रही है।

To Top