उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर (बदरीनाथ) अपनों से खोए हुए लोगों को भी मिला रही है होमगार्ड हेल्पडेस्क. उड़ीसा की वृद्ध महिला तीर्थ यात्रियों को मिलाया परिजनों सें ।।

चमोली-: चारधाम यात्रा मे लाखों तीर्थयात्री अब तक दर्शन कर चुके हैं तथा लगातार तीर्थयात्रियों के आने का सिलसिला जारी है बदरीनाथ धाम में दर्शन को आई महिला अपने परिवार से बिछड़ गई उड़ीसा से पहुंची
महिला तीर्थयात्री तरंगिणी महापत्रो उम्र 72 वर्ष निवासी कोलहाडी उड़ीसा से अपने परिवार के साथ दर्शन हेतु आये थे दर्शन करते वक्त यह अपने परिवार से बिछुड़ गयी थी मन्दिर के निकट अकेले ही बैठी रो रही थी तभी उधर होमगार्ड हेल्पडेस्क के जवान अनिल कुमार मन्दिर की तरफ जा रहे थे कि अचानक नजर महिला पर पड़ी अनिल कुमार ने महिला के पास जाकर पूछा तो महिला ने अपने परिवार से बिछुड़ना बताया अनिल कुमार के काफी प्रयास करने के बाद महिला को मन्दिर से 2 किमी दूर भारत सेवाश्रम आश्रम में उनके परिवारजनों से मिलाया, परिवार से मिलने पर महिला द्वारा खुशी जताई गई व श्री बदरीनाथ में स्थापित होमगार्ड्स हेल्प डेस्क की भूरी भूरी प्रशंसा की ।

To Top