कांडई-माणखी निवासी रघुनाथ सिंह ने यूपीएससी परीक्षा में 461वीं रैंक की प्राप्त कर, समूचे चमोली (नंदानगर) जनपद में खुशी की लहर है।
चमोली– देश की सबसे बड़ी परीक्षा में 461वीं रैंक के साथ चयनित होंने पर रघुनाथ सिंह के परिवार सहित समूचे नंदानगर क्षेत्र में खुशी का माहौल छाया हुआ है। रघुनाथ सिंह जनपद चमोली के दूरस्थ क्षेत्र नंदानगर के कांडई गाँव निवासी हैं। उनके पिता मोहन सिंह कठैत व माता लक्ष्मी कठैत ने उनकी सफलता पर खुशी व्यक्त की है।
रघुनाथ सिंह की विधालयी शिक्षा नंदानगर के दूरस्थ क्षेत्र राजकीय इंटर कॉलेज कांडई में सम्पन्न हुई। रघुनाथ सिंह ने अपनी मेहनत और जज्बे से 461 वीं रैंक प्राप्त कर समूचे क्षेत्र के युवा वर्ग को यह संदेश दिया कि अगर लक्ष्य के प्रति सच्ची निष्ठा हो तो सफलता तक पहुंचने से कोई नही रोक सकता है । निश्चित रूप से उनकी सफलता अन्य उन युवाओं के लिये उर्जा का काम करेगी जो मनोबल की कमी की वजह से लक्ष्य के प्रति हताश हो जाते हैं। रघुनाथ सिंह के दोस्त दीपक सती ने बताया कि बचपन से ही वे अत्यंत प्रतिभाशाली और मेहनती थे।स्कूली दिनो में रघुनाथ सिंह की हर विषय पर बेहतर समझ के कारण शिक्षक भी उनके मुरीद थे। कई बार प्रश्नों को आसानी से समझने के लिये हम शिक्षक की बजाय रघुनाथ को ही सवाल पूछ लेते थे। क्योंकि उनके समझाने से इस तरह से समझ में आ जाता की फिर किसी और से पूछने की जरूरत नही पड़ती
रघुनाथ की इस सफलता पर कांडई ,माणखी चरी तथा आसपास के ग्रामवासी अत्यंत प्रसन्नचित्त है व सभी ने उन्हें उनकी इस सफलता पर बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। वहीं कहा कि क्षेत्र से पहला बेटा यूपीएससी मे चयनित हुआ है। साथ ही दूरस्थ क्षेत्र के विधालय से पढ़कर देश की सबसे बड़ी परीक्षा पास करना अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का काम कर रहा है