उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर (लालकुआं) अब इस स्टेशन पर भी रुकेगी लालकुआं अमृतसर एक्सप्रेस,आदेश जारी।।

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 15016/15015 लालकुंआ-अमृतसर-लालकुंआ एक्सप्रेस का बिलासपुर स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव अगली सूचना तक निम्नवत प्रदान किया जायेगा ।
लालकुंआ से 05 मार्च,2024 से चलने वाली 15016 लालकुंआ-अमृतसर एक्सप्रेस बिलासपुर रोड स्टेशन पर 14.33 बजे पहुंच कर 1435 बजे छूट रही है। वापसी यात्रा में अमृतसर से 06 मार्च,2024 से चलने 15015 अमृतसर-लालकुंआ एक्सप्रेस बिलासपुर रोड स्टेशन पर 16.23 बजे पहुंच कर 16.25 बजे छूटेगी
इसके अलावा रेल प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 15059/15060 लालकुंआ-आनन्द विहार टर्मिनस-लालकुंआ एक्सप्रेस का रोशनपुर स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव 07 मार्च,2024 से अगली सूचना तक निम्नवत प्रदान किया जायेगा ।
लालकुंआ से 07 मार्च,2024 से चलने वाली 15059 लालकुंआ-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस रोशनपुर स्टेशन पर 06.28 बजे पहुंच कर 06.30 बजे छूटेगी । वापसी यात्रा में आनन्द विहार टर्मिनस से 07 मार्च,2024 से चलने 15060 आनन्द विहार टर्मिनस-लालकुंआ एक्सप्रेस रोशनपुर स्टेशन पर 18.43 बजे पहुंच कर 18.45 बजे छूटेगी।

Ad
To Top