उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(लालकुआं) आज से चलेगी अमृतसर लाल कुआं एक्सप्रेस ट्रेन. देखें नई ट्रेन की अपडेट।।

पंजाब के लिए यात्रा करने वालों के लिए दोहरी खुशी मिलने जा रही है 2 दिसंबर से कोहरे के चलते बंद चल रही 14615 अमृतसर लालकुआं एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार 2 मार्च से प्रारंभ हो रही है जबकि पांच मार्च से पूर्वोत्तर रेलवे की 15015 लालकुआं से अमृतसर तक जाने वाली वाया रुद्रपुर, बिलासपुर, रामपुर ,होते हुए नई ट्रेन का भी शुभारंभ होने जा रहा है वैसे यात्री सुविधा की बात की जाए तो पंजाब के लिए वर्तमान समय से काठगोदाम, लालकुआं तथा रामनगर से चार एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन हो रहा है 12207 काठगोदाम जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार को पंजाब होते हुए जम्मू तवी तक जाती है जबकि रामनगर से 12528 ट्रेन का संचालन चंडीगढ़ तक किया जाता है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट के विशेष प्रयास से मंगलवार को लालकुआं से नई ट्रेन का संचालन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) आगामी चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां तेज.सीएम धामी ने ली अहम बैठक।।

15015/15016 लालकुआँ- अमृतसर-लालकुआँ एक्सप्रेस का संचलन 05 मार्च, 2024 से प्रत्येक मंगलवार को लालकुआं से तथा 06 मार्च, 2024 से प्रत्येक बुधवार को अमृतसर से चलाई जाएगी।
15015 लालकुआँ-अमृतसर एक्सप्रेस 05 मार्च, 2024 से प्रत्येक मंगलवार को लालकुआँ से 13.40 बजे प्रस्थान कर रूद्रपुर सिटी से 14.18 बजे, मुरादाबाद से 16.15 बजे, सहारनपुर से 20.30 बजे, अम्बाला से 22.10 बजे, लुधियाना से 23.56 बजे तथा दूसरे दिन जलन्धर सिटी से 00.55 बजे छूटकर अमृतसर 02.20 बजे पहुॅचेगी।
वापसी यात्रा में 15016 अमृतसर-लालकुआँ एक्सप्रेस 06 मार्च, 2024 से प्रत्येक बुधवार को अमृतसर से 05.55 बजे प्रस्थान कर जलन्धर सिटी से 07.07 बजे, लुधियाना से 08.12 बजे, अम्बाला से 10.05 बजे, सहारनपुर से 11.25 बजे, मुरादाबाद से 15.00 बजे तथा रूद्रपुर सिटी से 16.50 बजे छूटकर लालकुआँ 17.35 बजे पहुॅचेगी।
इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)दो व्यक्तियों के शव मिलने से सनसनी।।

Ad
To Top