उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून) पुलिस महानिदेशक ने वरिष्ठ अधिकारियों की ली बैठक. दिए अहम निर्देश।।

देहरादून

जयपुर, में आयोजित 58वीं अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक सम्मेलन से भाग लेकर लौटे पुलिस महानिरीक्षक अभिनव कुमार, ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुसार अब राज्य में पुलिस प्रबंधन पर काम किया जाएगा. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक में बोलते हुए पुलिस महानिदेशक ने राष्ट्रीय सुरक्षा के महत्वपूर्ण घटकों, नए आपराधिक कानूनों, आतंकवाद विरोधी रणनीतियाँ, साइबर क्राइम आदि के बारे में प्रधानमंत्री के

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) उत्तरकाशी में अतिवृष्टि से बड़ा नुकसान. यमुनोत्री धाम के समीप भी भारी नुकसान. पार्किंग क्षतिग्रस्त.पानी घुसा तीन खच्चर पानी में बहें।।

विजन के सम्बन्ध में अधिकारियों को अवगत कराते हुए उन्होंने सम्मेलन के विभिन्न बिन्दुओं और सुझावों पर चर्चा की।

श्री अभिनव कुमार ने नए आपराधिक कानूनों के सफल कार्यान्वयन के लिए पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण देने की तैयारी करने और नए आपराधिक कानूनों के सम्बन्ध में जनता को भी जागरूक करने हेतु स्थानीय भाषाओं में सामग्री तैयार करने हेतु निर्देशित किया है।

To Top