उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर-@_ भारी बरसात भूस्खलन भी नहीं डिगा पाया कर्मियों का हौसला उत्तराखंड जल विद्युत परियोजना ने किया एक दिन में रिकॉर्ड विद्युत उत्पादन. विषम परिस्थितियों में तोड़े सभी रिकॉर्ड ।।

देहरादून

उत्तराखंड जल विद्युत निगम की 17 परियोजना ने एक दिन में 25.912 एमयू बिजली पैदा कर रिकॉर्ड कायम किया है यूजेवीएन लिमिटेड की स्थापना के बाद से जल विद्युत संयंत्रों ने एक दिन में सर्वाधिक बिजली उत्पादन का रिकॉर्ड बनाया है। यूजेवीएनएल के प्रबंध निदेशक संदीप सिंघल ने बताया कि 28 जुलाई को निगम की 17 जल विद्युत परियोजनाओं से कुल 25.912 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन हुआ। उन्होंने कहा, यह किसी भी एक दिन में बिजली का सबसे अधिक उत्पादन है। यूजेवीएनएल एमडी ने कहा कि इससे पहले निगम की परियोजनाओं ने पिछले साल 19 सितंबर को 25.434 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन का रिकॉर्ड बनाया था, जो तब तक किसी भी एक दिन में निगम की परियोजना का सबसे अधिक बिजली उत्पादन था। सिंघल ने कहा कि भारी बारिश, बाढ़ और अन्य संबंधित कारकों से उत्पन्न कठिन परिस्थितियों के बावजूद, निगम की परियोजनाओं द्वारा रिकॉर्ड बिजली उत्पादन निगम के कर्मियों के दृढ़ संकल्प और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने यूजेवीएनएल के विद्युत संयंत्रों की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विद्युत संयंत्रों में मशीनरी के बेहतर संचालन एवं रख-रखाव तथा कार्मिकों की सराहनीय कार्यप्रणाली से यह संभव हो सका है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यूजेवीएनएल अपनी कार्य संस्कृति एवं कार्मिकों के दृढ़ संकल्प के दम पर भविष्य में भी ऐसे कीर्तिमान स्थापित करता रहेगा।।

To Top