देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को डाक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि से विभूषित किया जाएगा यह निर्णय
पंतनगर विश्वविद्यालय के 393वीं विद्वत परिषद की बैठक में विश्वविद्यालय के कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में लिया गया। इस दौरान 34वें दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन हेतु सभी संकाय सदस्यों सेे सक्रिय भागीदारी की अपेक्षा की तथा 393वीं बैठक के कुल 41 प्रस्तावों पर जिसमें 34वें दीक्षांत समारोह तथा विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रम यथा 2023-24 में नये विद्यार्थियों का प्रवेश, पाठ्यक्रम निर्धारण, होनहार छात्रों को दीक्षांत समारोह के दौरान मेडल तथा पुरस्कारों से सम्मानित करने, अन्य संस्थानों से किए गए एम.ओ.यू. के अन्तर्गत उनके वैज्ञानिकों को विद्यार्थियों के सलाहकार समीति में समावेष आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा के उरान्त प्रस्ताव पारित किए गए। कुलसचिव ने बताया कि 34वां दीक्षांत समारोह में वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 तक पाठ्यक्रम पूर्ण कर चुके स्नातक, स्नातकोत्तर एवं परास्नातकोत्तर के कुल 2411 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी। उपाधियों के साथ-साथ कुलपति स्वर्ण पदक, रजत पदक एवं कास्य पदक भी दीक्षान्त समारोह में प्रदान किये जायेंगे। इसके साथ ही एक सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी को कुलाधिपति स्वर्ण पदक से भी सम्मानित किया जाएगा। पंतनगर न्यूज़
