उत्तर प्रदेश

रेलवे ब्रेकिंग(उत्तराखंड)नॉन इंटरलॉकिंग के चलते उत्तराखंड से चलने वाली कई ट्रेनें होगी कैंसिल,यात्रा से पहले रहे अपडेट।।

उत्तर रेलवे से बड़ी खबर आ रही है यहां मुरादाबाद मण्डल के ऋषिकेश स्टेशन यार्ड में दिनांक 05.12.2023 से दिनांक 12.12.2023 तक प्री नॉन इण्टर लॉकिंग एवं नॉन इण्टर लॉकिंग कार्य हेतु ट्रेफिक ब्लॉक के कारण कई रेल गाड़ियाँ प्रभावित रहेंगी जिससे यात्रियों को परेशानी हो सकती है यात्रा पर निकलने से पहले रेल यात्री पूरी तरह से अपडेट रहे

निरस्त गाड़ियाँ :-

  1. गाड़ी संख्या 04361 ( हरिद्वार- ऋषिकेश ) JCO दिनांक 06.12.23 से दिनांक 12.12.2023 तक I
  2. गाड़ी संख्या 04362 ( ऋषिकेश –हरिद्वार ) JCO दिनांक 06.12.23 से दिनांक12.12.2023 तक I
  3. गाड़ी संख्या 04363 ( हरिद्वार- ऋषिकेश ) JCO दिनांक 05.12.23 से दिनांक 12.12.2023 तक I
  4. गाड़ी संख्या 04364 ( ऋषिकेश –हरिद्वार ) JCO दिनांक 05.12.23 से दिनांक 11.12.2023 तक I

शार्ट टर्मिनेट / शार्ट ओरिजनेट गाड़ियाँ :-

  1. गाड़ी संख्या 04359 ( चंदौसी –ऋषिकेश ) JCO दिनांक 05.12.23 से 11.12.2023 तक हरिद्वार रेलवे स्टेशन तक संचालन किया जायेगा I हरिद्वार से ऋषिकेश तक यह गाड़ी निरस्त रहेगी I
  2. गाड़ी संख्या 04360 ( ऋषिकेश –चंदौसी ) JCO दिनांक 05.12.23 से 12.12.2023 तक हरिद्वार रेलवे स्टेशन तक संचालन किया जायेगा I हरिद्वार से ऋषिकेश तक यह गाड़ी निरस्त रहेगी I
यह भी पढ़ें 👉 

रेगुलेशन ( Regulation ) :-

  1. गाड़ी संख्या 04359 ( चंदौसी –ऋषिकेश ) JCO दिनांक 12.12.2023 को मार्ग में 120 मिनट नियंत्रित करके संचालित किया जायेगा I

रिसदुलिंग ( Rescheduling ) :-

  1. गाड़ी संख्या 04364 ( ऋषिकेश –हरिद्वार ) JCO दिनांक 12.12.2023 को 30 मिनट विलम्ब से संचालित किया जायेगा I

निम्नलिखित गाड़ियों का प्रारंभिक रेलवे स्टेशन ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के स्थान पर योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से संचालन :-

  1. गाड़ी संख्या 14816 ( ऋषिकेश – श्री गंगानगर ) JCO दिनांक 05.12.23 से 12.12.2023 तक I
  2. गाड़ी संख्या 14609 ( ऋषिकेश –श्री माता वैष्णो देवी कटरा ) JCO दिनांक 05.12.23 से 12.12.2023 तक I
  3. गाड़ी संख्या 14887 (ऋषिकेश –बाड़मेर ) JCO दिनांक 05.12.23 से 12.12.2023 तक I

निम्नलिखित गाड़ियों का गंतव्य स्टेशन ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के स्थान पर योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन तक संचालन :-

  1. गाड़ी संख्या 14610 ( श्री माता वैष्णो देवी कटरा- ऋषिकेश ) ) JCO दिनांक 04.12.23 से 11.12.2023 तक I
  2. गाड़ी संख्या 14888 ( बाड़मेर- ऋषिकेश ) JCO दिनांक 04.12.23 से 11.12.2023 तक I
  3. गाड़ी संख्या 14815 ( श्री गंगानगर- ऋषिकेश ) JCO दिनांक 04.12.23 से 12.12.2023 तक I इसके अलावा–रौज़ागाँव ( RZN ) – रुदौली ( RDL) रेल खण्ड पर दिनांक 28 नवम्बर 2023 से 10 दिसम्बर 2023 तक इण्टर लॉकिंग कार्य के कारण मुरादाबाद मण्डल मे संचालित होने वाली निम्नलिखित प्रभावित रहेंगी :-
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) आज इस विभाग से एक और जारी हुई बंपर ट्रांसफर लिस्ट।।

परिवर्तित से संचालन :-

  1. गाड़ी संख्या 13009 ( हावड़ा – योग नगरी ऋषिकेश ) JCO दिनांक 03/12/23 से दिनांक 09/12/2023 तक परिवर्तित मार्ग वाराणसी –माँ वेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ –लखनऊ मार्ग से संचालित की जाएगी I
  2. गाड़ी संख्या13010 ( योग नगरी ऋषिकेश- हावड़ा ) JCO दिनांक 03/12/23 से दिनांक 09/12/2023 तक परिवर्तित मार्ग लखनऊ–माँ वेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-वाराणसी मार्ग से संचालित की जाएगी I
  3. गाड़ी संख्या 13307 ( धनबाद –फिरोजपुर केंट ) JCO दिनांक 03/12/23 से दिनांक 09/12/2023 तक परिवर्तित मार्ग वाराणसी –माँ वेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ –लखनऊ मार्ग से संचालित की जाएगी I
  4. गाड़ी संख्या 13308( फिरोजपुर केंट – धनबाद ) JCO दिनांक 03/12/23 से दिनांक 09/12/2023 तक परिवर्तित मार्ग लखनऊ–माँ वेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-वाराणसी मार्ग से संचालित की जाएगी I
  5. गाड़ी संख्या 15934 ( अमृतसर – न्यू तिनसुकिया ) JCO दिनांक 08/12/23 को परिवर्तित मार्ग लखनऊ–माँ वेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-वाराणसी मार्ग से संचालित की जाएगी I
  6. गाड़ी संख्या 15623 ( भगत की कोठी – कामख्या ) JCO दिनांक 05/12/23 को परिवर्तित मार्ग लखनऊ–माँ वेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-वाराणसी मार्ग से संचालित की जाएगी I
  7. गाड़ी संख्या 13151 ( कोलकाता-जम्मूतवी ) JCO दिनांक 03/12/23 से दिनांक 09/12/2023 तक परिवर्तित मार्ग जाफराबाद –सुल्तानपुर –लखनऊ मार्ग से संचालित की जाएगी I
  8. गाड़ी संख्या 14650 ( अमृतसर –जयनगर ) JCO दिनांक 04/12/23, 06/12/23, 09/12/2023 को परिवर्तित मार्ग लखनऊ –बाराबंकी –गोंडा –गोरखपुर-छपरा मार्ग से संचालित की जाएगी I
To Top