उत्तर प्रदेश

रेलवे ब्रेकिंग-: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी.दूसरी ट्रेन का हुआ संचालन. यह है स्टॉपेज।।

प्रधानमंत्री ने वाराणसी और नई दिल्‍ली के बीच
दूसरी वंदे भारत एक्‍सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना किया
इसकी नियमित सेवा 20 दिसम्‍बर, 2023 से शुरू होगी
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से बनारस और नई दिल्‍ली के बीच दूसरी वंदे भारत एक्‍सप्रेस का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया ।


बनारस और दिल्‍ली के बीच पहली वंदे भारत एक्‍सप्रेस रेलगाड़ी फरवरी, 2019 में शुरू की गई थी । वंदे भारत एक्‍सप्रेस में सभी कोच वातानाकूलित कुर्सीयान के हैं । 22415/22416 नई दिल्‍ली-बनारस-नई दिल्‍ली वंदे भारत एक्‍सप्रेस रेलगाड़ी की नियमित सेवाएं दोनों दिशाओं में 20.12.2023 से शुरू होंगी । 22415 बनारस-नई दिल्‍ली वंदे भारत एक्‍सप्रेस रेलगाड़ी बनारस से प्रात: 6.00 बजे प्रस्‍थान करके उसी दिन दोपहर 02.05 बजे नई दिल्‍ली पहुँचेगी । वापसी दिशा में 22416 नई दिल्‍ली-बनारस वंदे भारत एक्‍सप्रेस रेलगाड़ी नई दिल्‍ली से दोपहर 03.00 बजे प्रस्‍थान करके उसी दिन रात्रि 11.05 बजे बनारस पहुँचेगी । यह रेलगाड़ी मार्ग में दोनों दिशाओं में प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल स्‍टेशनों पर ठहरेगी । यह रेलगाड़ी मंगलवार को छोड़कर सप्‍ताह के 6 दिन सेवा प्रदान करेगी। 16 डिब्‍बों वाली इस रेलगाड़ी में 14 कुर्सीयान और 2 एग्‍जीक्‍यूटिव कुर्सीयान होंगे ।
इस रेलगाड़ी में ऑनबोर्ड वाई-फाई इंफोटेनमेंट, जीपीएस-आधारित यात्री सूचना प्रणाली, आलीशान आंतरिक सज्जा, टच-फ्री सुविधाओं के साथ बायो-वैक्यूम शौचालय, विसरित एलईडी लाइटिंग, हर सीट के नीचे चार्जिंग पॉइंट, व्यक्तिगत टच-आधारित रीडिंग लाइट्स और छुपा हुआ रोलर ब्लाइंड जेसी बेहतर यात्री सुविधाएं हैं । इसके अतिरिक्त, इसमें हवा की रोगाणु-मुक्त आपूर्ति के लिए यूवी लैंप के साथ बेहतर हीट वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग सिस्टम भी है। इसकी सेंसर आधारित एयर कंडीशनिंग प्रणाली तापमान की स्‍थितियों के अनुसार वातानुकूलन को व्‍यवस्‍थित करती है ।
आज से प्रारंभ होने वाली दूसरी नई वंदे भारत एक्सप्रेस रेल सेवा और पहले से ही इसी रेलमार्ग पर चलने वाली रेल सेवा के बीच मुख्य अंतर यह है कि नई वंदे भारत एक्सप्रेस बनारस से सुबह प्रस्‍थान करेगी, जबकि पहले वाली वंदे भारत दिल्‍ली से सुबह के समय प्रस्‍थान करती है । इसलिए, यह रेलगाड़ी सुबह वाराणसी से दिल्ली, प्रयागराज या कानपुर पहुंचना चाहने वाले यात्रियों की मांग को पूरा करने में मदद करेगी ।

To Top