उत्तराखण्ड

(रेलवे ब्रेकिंग) बरेली- इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन को मिला नया स्टॉपेज. सांसद ने दिखाई हरी झंडी अब यहां रुकेगी ट्रेन।।

उत्तर रेलवे की महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेन को आज एक और नया इस स्टापेज मिला है गाड़ी संख्या 14319 ( इंदौर -बरेली एक्सप्रेस) के बबराला स्टेशन पर लोकसभा सांसद / बदायूं/ श्रीमती संघमित्रा मौर्या, एवं अपर मण्डल रेल प्रबंधक (परिचालन) राकेश सिंह, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक ( कोचिंग ) श्री सुधीर सिंह सहित अन्य मण्डल अधिकारियों एवम क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, जन मानस ने गाड़ी का बबराला स्टेशन पर भव्य स्वागत किया।
शुक्रवार को गाड़ी संख्या 14319 ( इंदौर-बरेली एक्सप्रेस) का प्रथम दिन बाबराला रेलवे स्टेशन पर नए ठहराव के अवसर पर सांसद श्रीमती संगमित्रा मौर्या जी एवम अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) श्री राकेश सिंह, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) श्री सुधीर सिंह व मण्डल के अन्य अधिकारियों सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिकों, अनेक संख्या में जनमानस ने गाड़ी का स्टेशन पहुंचने पर भव्य स्वागत किया।
अनेक संख्या में रेलवे कर्मचारीगण, पत्रकार बंधुगण इस सुअवसर पर रेलवे स्टेशन पर उपास्थित रहे।
गाड़ी अपने निर्धारित समय 11:50 बजे बबराला स्टेशन पहुंची तथा अपने निर्धारित समय 11:55 बजे पर बबराला स्टेशन से प्रस्थान किया।

Ad
To Top