उत्तर प्रदेश

(नैनीताल)भाजपा महिला मोर्चा नेें पदयात्रा निकाल किया प्रधानमंत्री मोदी का अभिवादन।

भाजपा महिला मोर्चा नेें पदयात्रा निकाल किया प्रधानमंत्री मोदी का अभिवादन।

महिलाओ के जयघोष से गुंजा नैनीताल।

नैनीताल। भाजपा महिला मोर्चा ने नगर में रैली निकाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन कर उनका धन्यवाद व्यक्त किया बुधवार को भाजपा महिला मोर्चा महिलाओं ने नगर के पंत पार्क से ढोल नगाड़ों के साथ नैनीताल क्लब तक रैली निकाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयघोष के नारे लगाये इससे पहले रैली को विधायक सरिता आर्या व भाजपा प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा ने संयुक्त रूप से हरि झंडा दिखा कर रवाना किया रैली को संबोधित करते हुवे प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के लिये अनेको योजना जैसे सेना व अर्धसैनिक बलो में आरक्षण सुनिश्चित करने के साथ विधानसभा व संसद में उनको उचित प्रतिनिधित्व दे उनके लिये अभूतपूर्व कार्य किये है कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार मातृ शक्ति को सबल व समृद्ध बनाने के का कार्य कर रहे है जिला महामंत्री प्रगति जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्वला के अंतर्गत मुफ्त गैस सिलेंडर व स्वच्छ भारत के अंतर्गत महिलाओ के लिये शौचालय व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण कार्य किये है जिसके लिये देशभर की सभी महिलाओ ने विधानसभा स्तर पर स्कूटी व पदयात्रा कर प्रधानमंत्री मोदी को अपना समर्थन दे उनका आभार व्यक्त किया है इस दौरान जिला मंत्री दीपिका बिनवाल तारा बोरा मण्डल अध्यक्ष कविता गंगोला रीना मेहरा नीतू जोशी जीवंती भट्ट ज्योति ढोढ़ीयाल हेमलता पांडेय लता दफौटी तारा राणा तुसी साह वर्षा आर्या राधा खोलिया विमला तिवाड़ी आरती बिष्ट सोनू साह ज्योति भट्ट हंसी रावत भारती कुरिया तनुजा बगडवाल कंचन जोशी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ad
To Top