देहरादून-: से बड़ी खबर आ रही है यहां उत्तराखंड उत्तर प्रदेश सेवा काल में मृत सरकारी सेवकों के आश्रितों की भर्ती

नियमावली में आज संशोधन किया गया है इस संशोधन के लागू होने से सरकारी सेवा काल में मृत सेवकों की आश्रितों की भर्ती को लेकर बड़ा फायदा होगा शासन ने आज इसके आदेश जारी कर दिए हैं।

