उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड) इस जनपद में नोटरी पद के लिए करें आवेदन।।

फिर नोटरी पद के लिए करें आवेदन जनपद चंपावत के तहसील लोहाघाट में नोटरी के रिक्त 01 (एक) पद पर नियुक्ति होनी है।
चंपावत
इस संबंध में आवश्यक जानकारी देते हुए जिला जज अनुज कुमार संगल ने अपील करते हुए कहा है कि तहसील लोहाघाट हेतु 2 अप्रैल 2024 से जारी विज्ञप्ति से दिनांक 20 मई 2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे किंतु निर्धारित अंतिम तिथि तक मात्र एक आवेदन प्राप्त हुआ है उन्होंने बताया कि निर्धारित अंतिम तिथि दिनांक 20 मई 2024 को एक माह आगे बढ़ते हुए जनपद चंपावत की तहसील लोहाघाट में नोटरी के प्रस्तावित उक्त एक मात्र पद पर नियुक्ति हेतु तहसील लोहाघाट में प्रैक्टिस (व्यवसायरत) एवं निवास करने वाले इच्छुक अधिवक्तागण तथा अर्ह व्यक्ति जो नोटरी नियमावली की अर्हता रखते है वे इस हेतु आवेदन कर सकते हैं।

To Top