उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(चंपावत) लाडली और संजना के परिजनों को न्याय दिलाने वाले पुलिस उपाधीक्षक विपिन पंत सेवा निवृत. इस तरह से दी गई विदाई।।

बड़ी खबर-: हल्द्वानी की दिवंगत लाडली और बिंदुखत्ता की संजना के परिजनों को न्याय दिलाने वाले तथा गृहमंत्री अमित शाह से सम्मान प्राप्त करने वाले चंपावत के पुलिस उपाधीक्षक विपिन चन्द्र पन्त जिला अधिकारी नवनीत पांडे तथा पुलिस अधीक्षक चंपावत अजय गणपति की उपस्थिति में उन्हें सेवा निवृत होने पर सम्मान भावभीनी विदाई दी ।

इस दौरान श्री पंत ने कहा कि वे पुलिस परिवार को अपना अभिन्न अंग मानते रहेंगे तथा उनका सहयोग एवं सदभावनाऐं पुलिस परिवार को निरन्तर मिलती रहेंगी। साथ ही पुलिस विभाग में उनके सेवाकाल के द्वौरान किए गये कार्यो की सराहना की गयी उनके सरल, मृदु, शान्त तथा शालीन स्वभाव की सराहना करते हुए उनके व उनके परिवारजनों के अच्छे स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की प्रार्थना की ।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में India Economic Conclave कार्यक्रम में किया प्रतिभाग।।


सेवानिवृत्त हुए पुलिस उपाधीक्षक ने अपने सेवाकाल के दौरान खट्टे-मीठे अनुभवो को उपस्थित अधिकारियों /कर्मचारियों से साथ साझा कर सभी को सदैव पूरी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, मेहनत व लगन से अपनी ड्यूटी करने हेतु प्रेरित किया गया । इस दौरान पुलिस उपनिरीक्षक द्वारा कविता के माध्यम से भी पुलिस विभाग में अपने भर्ती से लेकर सेवानिवृत्ति तक के सफर के दौरान खट्टे-मीठे अनुभवों को साझा किया गया।
गौरतलब है कि श्री विपिन चन्द्र पन्त, पुलिस उपाधीक्षक,

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) अवैध खनन भंडारण पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई. पांच भंडारण केंद्र पर हुई कार्रवाई।।

चम्पावत – दिनांक 16.09.1990 को पुलिस उपनिरीक्षक के पद पर भर्ती हुए । आपके द्वारा दिनांक 09.01.2008 को निरीक्षक के पद पर तथा दिनांक 30.05.2019 को पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नति प्राप्त की गयी। श्री पंत जनपद गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश, जनपद नैनीताल, उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़, चमोली, बागेश्वर, देहरादून एवं जनपद चम्पावत में नियुक्त रहकर अपनी दीर्घकालिन सेवा प्रदान की गयी ।
इस दौरान समय समय पर ड्यूटियो के दौरान आने वाली कठिन चुनौतियो का सामना करते हुए बखूबी अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया गया। जिस हेतु समय-समय पर उच्चाधिकारियों द्वारा आपके कार्यो की सराहना करते हुए उत्तम प्रवृष्ठिया तथा नगद पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) यात्रीगण कृपया ध्यान दें. काठगोदाम, लालकुआं,देहरादून से चलने वाली इन ट्रेनों के बढ़ाएं गये कोच।।

उत्कृष्ट सेवा हेतु किया गया सेवा सम्मान पदको से सम्मानित-
01- वर्ष 2016- सराहनीय सेवा के लिए(सेवा के आधार पर) सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह
02-वर्ष 2022- अन्वेषण में उत्कृष्ट विवेचना* के लिए वर्ष 2018 में घोषित केन्द्रीय गृह मंत्री पदक*
03-वर्ष 2022- सराहनीय सेवा के लिए(सेवा के आधार पर) श्री राज्यपाल का उत्कृष्ट सेवा पदक
04-वर्ष 2023- उत्कृष्ट सेवा के लिये (सेवा के आधार पर) उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह से भी सम्मानित किए गए।

Ad
To Top