किच्छा-: प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी हिमांशु बांगरी उप प्रभागीय वनाधिकारी गौला अनिल जोशी के निर्देश पर चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत
शनिवार को रात्रि लगभग 2.30 PM पर किच्छा सितारगंज नेशनल हाईवे के किच्छा चौराहा पर रात्रि गस्त के दौरान एक वाहन ट्रक हाईवा 22 टायरा रजिस्ट्रेशन नंबर RJ 09 GE 1371से वन उपज उप खनिज रेता वजन लगभग 500 कुंटल का अवैध अभिवहन करने पर डौली रेंज लालकुआ में खड़ा कर सीज कर दिया गया है । वही शुक्रवार की देर रात्रि लालकुआ किच्छा नेशनल हाईवे के किच्छा बाईपास पर रात्रि गस्त के दौरान अवैध रूप से एक वाहन पिकप UK 05 CA 1405 से वन उपज मिश्रित जलौनी लकड़ी वजन लगभग 10 कुंटल को लेकर जाते हुए पड़ा वन विभाग की टीम ने जब उसके वैध प्रपत्र दिखाने को कहा तो वाहन चालक कोई भी कागज नहीं दिखा पाया इसके बाद वन विभाग की टीम ने उक्त वाहन को डौली रेंज लालकुआ में खड़ा कर सीज कर दिया ।