उत्तर प्रदेश

अभी-अभी-@_(हल्द्वानी) लीसे की उत्तराखंड में अब तक की सबसे बड़ी खेप बरामद, वन विभाग के एसओजी की बड़ी कार्रवाई,एक गिरफ्तार 700 लीसे के टीन बरामद ।।

हल्द्वानी -:तराई केंद्रीय वन विभाग की एसओजी टीम ने उत्तराखंड में सबसे बड़ी लीसे की खेप पकड़ने में सफलता प्राप्त की है कैंटर के माध्यम से सप्लाई की जाने वाली यह खेप उत्तर प्रदेश की ओर ले जाने का प्लान था लेकिन इससे पहले ही एसओजी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हल्द्वानी के जज फॉर्म के पास कैंटर को पकड़ा है जिसमें एक व्यक्ति वाहन चालक को एसओजी ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
तराई केंद्रीय वन प्रभाग के एसओजी प्रभारी कैलाश तिवारी के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में सूचना मिली कि पहाड़ से एक कैंटर ने बिरोजा (लीसा) की खेप उत्तर प्रदेश में कहीं सप्लाई होने वाली है जिस पर टीम ने जाल फैलाकर के कैंटर को जज फार्म के पास पकड़ने में सफलता प्राप्त की है ड्राइवर की पूछताछ में उसने बताया कि इस कैंटर में 700 पीपे बिरोजा था जिसे वन विभाग की टीम एसओजी कार्यालय लेकर जा रही है जहां पर उक्त की पीपों की गिनती की जाएगी समाचार लिखे जाने तक वन विभाग की टीम लीसे के पीपों की काउंटिंग में जुटी हुई है।

To Top