उत्तर प्रदेश

(अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस) गोरखपुर.लखनऊ.इज्जत नगर से काठगोदाम तक ट्रेन व्यवस्था रही महिलाओं के जिम्मे. लालकुआं से कासगंज तथा मालगाड़ी का संचालन भी किया महिला लोको पायलट ने।।


अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जहां पूरे भारत में महिलाओं ने बड़ी भागीदारी करी वही रेलवे भी महिलाओं को आगे बढ़ाने में कहीं पीछे नहीं रहा गोरखपुर से लेकर लालकुआं .काठगोदाम तक महिलाओं ने जहां ट्रेन पर अपना नियंत्रण रखा वही लोको पायलट से लेकर सफाई व्यवस्था भी

महिलाओं के जिम्मे रही कुल मिलाकर रेलवे में महिलाओं की दक्षता आज गाड़ी संख्या-15105 छपरा-नौतनवा एक्सप्रेस ट्रेन में गोरखपुर से ट्रेन मैनेजर, सहायक लोको पायलट, ट्रेन स्कोर्ट एवं टिकट जांच कर्मी के रूप में महिला रेलकर्मी द्वारा ट्रेन का संचालन किया साथ ही गोरखपुर जं0 स्टेशन के स्टेशन मास्टर/इनडोर के पद पर भी महिला रेलकर्मी ने योगदान दिया। इसी क्रम में लखनऊ मण्डल के ऐशबाग स्टेशन से गोण्डा के लिये महिला कर्मचारियों द्वारा मालगाड़ी का संचालन किया गया, जिसे मण्डल रेल प्रबन्धक श्री आदित्य कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। लोको पायलट, सहायक लोको पायलट एवं ट्रेन मैंनेजर के रूप में महिलाकर्मियों ने दक्षतापूर्वक गाड़ी का संचलन किया । बादशाहनगर स्टेशन का संचालन स्टेशन मास्टर, वाणिज्यकर्मी एवं रेलवे सुरक्षा बल के रूप महिला रेलकर्मियों ने सफलतापूर्वक किया । इसके अतिरिक्त महिला रेलकर्मियों द्वारा टिकट जांच कर्मचारी, आरक्षण कार्यालय, टिकट बुकिंग, सफाई कर्मी आदि पदों पर कार्य किया गया। इस अवसर पर बादशाहनगर स्टेशन पर वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी डा0 शिल्पी कन्नौजिया के निर्देशन में महिलाओं के उत्साहवर्धन हेतु अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
इज्जतनगर मण्डल पर गाड़ी संख्या-15061 कासगंज-लालकुंआ सवारी गाड़ी, 05369 कासगंज-लालकुंआ विशेष गाड़ी, 05327/05328 बरेली सिटी-लालकुंआ-बरेली सिटी विशेष गाड़ी, बी.सी.एन. मालगाड़ी, बरेली लाबी आदि में महिला सहायक लोको पायलट ने कार्य किया । इसके अतिरिक्त फर्रूखाबाद, मथुरा छावनी, इज्जतनगर, हल्द्वानी, रामनगर आदि स्टेशनों पर उद्घोषणा, टिकट जांच, आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट वितरण आदि का कार्य महिला कर्मियों द्वारा सम्पादित किया गया । इज्जतनगर परिचालन विभाग के अन्तर्गत सहायक स्टेशन मास्टर/बरेली सिटी, ट्रेन कन्ट्रोलर/इज्जतनगर, टेªन मैनेजर/बरेली सिटी एवं लालकुआ एवं ट्रेन क्लर्क के रूप में महिला कर्मियों द्वारा कार्य का सम्पादन किया जा रहा है।

To Top