उत्तराखण्ड

(सरकारीनौकरी) फिर वायुसेना में अग्नि वीरों की बंपर भर्ती. इस तरह से करें आवेदन ।।

भारतीय वायु सेना (IAF) Indian Air Force – अग्निवीर वायु म्यूजिशियन (Agniveervayu Musician) पोस्ट के लिए योग उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं इच्छुक आवेदक कर्ता भारतीय वायु सेना की
वेबसाइट https://agnipathvayu .cdac.in/avrallyreg/ candidate/login
IAF Recruitment 2024 आवेदन कर सकता है। इच्छुक उम्मीदवारों से अंतिम तिथि तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन मंगाये गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) अब एक टस्कर हाथी ने की आटे की दुकान में चोरी।।

पद की संख्या : निर्दिष्ट नहीं वेतनमान : रु. 5.02 लाख
शैक्षिणिक योग्यता : किसी भी सरकार से न्यूनतम उत्तीर्ण अंकों के साथ मैट्रिकुलेशन / 10वीं या समकक्ष उत्तीर्ण। मान्यता प्राप्त विद्यालय/

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) प्रकृति परीक्षण अभियान में उत्तराखंड के तेज कदम।।

आयु सीमा : जन्मतिथि – 02-01-2007 से जन्मतिथि – 02-07-2004 वर्ष के बीच
कार्यस्थल : अखिल भारतीय
आवेदन शुल्क : नियमानुसार
आवेदक को Indian Air Force Recruitment 2024 पर Online आवेदन करना होगा। निम्न प्रक्रियाओं से आप सफलतापूर्वक अपना आवेदन विभाग को प्रस्तुत कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) यहां बना ट्री हाउस नैसर्गिक सौंदर्य का ले सकते हैं लुत्फ़।।

चयन प्रक्रिया : चयन ऑनलाइन टेस्ट और शारीरिक दक्षता व साक्षात्कार पर आधारित होगा।
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : 22 मई 2024

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 06 जून-2024 निर्धारित की गई है।

Ad
To Top