जनपद टिहरी कार दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने तीन घायलों को किया रेस्क्यू व्यक्ति की हुई मौके पर मौत
टिहरी से एक दुखद खबर सामने आ रही है यहां एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के चलते तीन युवकों की दर्दनाक मौत होने की खबर है इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी सूचना SDRF चौकी ढालवाला को दी तथा बताया कि नीर गड्डु के पास एक वाहन दुर्घटना होने की सूचना है।
उक्त सूचना मिलते ही SDRF रेस्क्यू टीम इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण के हमराह तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर एक कार , वाहन संख्या UK07 TD 5686 दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिरी थी।जिसमे छः पुरुष सवार थे।SDRF द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन घायलों को रेस्क्यू कर असप्ताल भिजवाया गया। तीन अन्य की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी। SDRF टीम द्वारा उनके शवों को रिकवर किया जा रहा है। रेस्क्यू अभियान अभी भी जारी है।
