
हल्द्वानी
मोटाहल्दू ग्राम के पदमपुर देवलिया में एक व्यक्ति के द्वारा आत्महत्या किए जाने की खबर आ रही है पेड़ पर फांसी लगाकर की गई आत्महत्या में मृतक की पहचान बिहार राज्य के एक पेंटर के रूप में की गई है पुलिस शव को कब्जे में लेकर के उसे शव विच्छेदन गृह भेजने की तैयारी कर रही है फौरी तौर पर उस युवक ने आत्महत्या क्यों की पुलिस इसकी जांच पड़ताल में जुटी है।
बताया जाता है कि उक्त युवक पदमपुर देवरिया में किराए के मकान पर रहता था दोपहर में वह घर पर नहीं मिला तो उसके परिचित एवं रिश्तेदार उसकी ढूंढ खोज में निकले तथा जयपुर बीसा के जंगल में उसे एक पेड़ से लटके हुए पाया जिसके बाद उन्होंने उसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतार कर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है। मृतक की पहचान बिहार के बेतिया निवासी 25 वर्षीय बिट्टू के रूप में हुई बताया जाता है कि उसका बड़ा बेटा 5 साल का है जबकि बेटी दो साल की बेटा है कुछ दिन पहले उसकी पत्नी बच्चों के साथ बिहार चली गई थी तब से वह तनाव में रह रहा था हल्दूचौड़ प्रभारी तारा सिंह राणा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस ने घटनास्थल से उसकी साईकिल और मोबाइल फोन बरामद किया है । प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं संजय कुमार ने बताया कि दिन में उसकी पत्नी का फोन पर छठ पूजा को लेकर वाद विवाद हो गया था जिसके बाद उक्त पेंटर ने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा फिलहाल पुलिस अन्य एंगेल्स से भी जांच पड़ताल में जुटी है।
