उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग(देहरादून) मौसम का तत्कालिक पूर्वानुमान जारी. 5 जनपदों में तीन घंटे भारी.मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी.देखें वीडियो. हरिद्वार बस हादसा 2 लोगों की मौत देखें अपडेट

देहरादून मौसम विभाग ने मौसम एडवाइजरी जारी करते हुए 3 दिन तक सतर्कता बरतने की बात कही है मौसम विभाग ने अभी 3 घंटे का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के उत्तरकाशी. टिहरी. रुद्रप्रयाग. चमोली तथा बागेश्वर जनपदों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की है साथ ही

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(CTR) ऐसे मनाया गया जिम कॉर्बेट का जन्मदिन. विधायक भगत ने किया माल्यार्पण।।

मौसम विभाग का कहना है कि इस बीच राज्य के उत्तरकाशी. टिहरी. रुद्रप्रयाग. चमोली. बागेश्वर तथा पिथौरागढ़. जनपदों में कहीं गर्जन वाले बादल विकसित होने तथा गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है मौसम विभाग ने सुबह 6:00 बजे से 9:00 बजे तक जारी मौसम पूर्वानुमान में कहा कि अकाशीय बिजली चमकने की गंभीरता को देखते हुए बेहद सतर्क रहने की जरूरत है ।। मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के अनुसार उन्होंने एडवाइजरी जारी करते हुए 72 घंटे के लिए एहतियात बरतने तथा चार धाम यात्रा के दौरान सतर्कता बरतने की भी अपील की है देखें वीडियो।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) भारी बरसात को लेकर ऑरेंज अलर्ट के चलते इस जनपद के भी स्कूलों में अवकाश. DM के आदेश।।

हरिद्वार र रुपए दिया बस बस दुर्घटना अपडेट

उक्त घटना बस में कुल 41 लोग सवार थे ।

  • चार गंभीर घायल हैं जिन्हें एम्स अस्पताल ऋषिकेश रेफर किया गया है
  • बस कंडक्टर व एक 10 महीने की बच्ची की मृत्यु हो गई है
To Top