उत्तराखण्ड

(चारधाम यात्रा) विदेशी तीर्थ यात्रियों में भी बढ़ा चार धाम यात्रा का क्रेज, जर्मनी. रूस.अमेरिका.के पहुंचे तीर्थयात्री।।

देहरादून चार धाम यात्राओं के लिए जहां देश के तीर्थ यात्रियों का सैलाब उम्डने लगा है वही दूरस्थ देश से भी चार धाम की यात्रा के लिए विदेशी तीर्थ यात्री के आने का भी सिलसिला प्रारंभ हो गया है भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म का मन रखने वाले विदेशी तीर्थ यात्रियों ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए बनी हेल्प डेस्क के माध्यम से पंजीकरण कराया इस बार यहां अलग से व्यवस्था की गई है शनिवार को जर्मनी और रूस के और आज रविवार को अमेरिका के तीर्थ यात्रियों को नियमानुसार पंजीकरण करके उनको चार धाम यात्रा के लिए रवाना किया गया है।

Ad
To Top