उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग(उत्तराखंड) वन विभाग टीम की बड़ी कार्रवाई,अवैध वन उपज के साथ दो वाहन सीज ।।

अवैध खनन को लेकर के वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग प्रकाश चंद्र आर्य के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत उप प्रभागीय वनाधिकारी के नेतृत्व में रामनगर रेंज स्टाफ ने बीती रात्रि में गस्त के दौरान एक डंपर और एक टैक्टर ट्रॉली सहित वन उपज के साथ पकड़ने में सफलता पाई है वन विभाग की टीम ने यह कार्रवाई गुलजार पुर N 3 में की जहां पर टीम ने दोनों वाहनों को गुलजार पुर चौंकी में सुरक्षित खड़ा कर दोनों वाहनों को वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत कर सीज कर दिया है । वन विभाग की टीम पकड़े गए दोनों वाहनों के स्वामियों की जांच पड़ताल में जुटी हुई है रामनगर न्यूज

Ad
To Top