उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग (उत्तराखंड)इन खुशियों का मोल नहीं.बिछड़ो को मिला रही है अपनों से. उत्तराखंड पुलिस ।।

खाकी निभा रही अपना फर्ज, दे रही है मानवता का एक उदाहरण, बिछड़ों को मिला रही है अपने परिवारजनों से दो परिवार की खुशियां पुलिस ने उनके चेहरे पर वापस की चीता मोबाइल टीम भोटिया पड़ाव को नीरज सनवाल s/o स्वर्गीय श्री रमेश चंद सनवाल r/o ग्राम पतरौला तहसील भनौली जिला अल्मोड़ा उम्र 25 साल जो मानसिक रूप से अस्वस्थ था नैनीताल रोड हल्द्वानी में घूम रहा था पुलिस द्वारा विक्षिप्त व्यक्ति के पास जाकर जानकारी प्राप्त की तो विक्षिप्त व्यक्ति को एक मोबाइल नंबर ही याद था जिस पर संपर्क किया गया तो उसके चाचा किशोर चंद s/o तारा दत्तr/o ग्राम पतरौला तहसील भनौली जिला अल्मोड़ा से बात की विक्षिप्त व्यक्ति के सुकुशल होने की सूचना देकर चौकी भोटिया पड़ाव हल्द्वानी बुलाया गया है जिनके द्वारा बताया कि वह सुबह के समय कहीं चला गया है जिसको परिजनों द्वारा काफी ढूंढने का प्रयास किया गया परंतु नहीं मिला उक्त विक्षिप्त व्यक्ति को उसके चाचा एवं ताई सुनीता जोशी w/o श्री मोहन चंद्र जोशी r/o हल्दी खाल बिठौली नंबर 1 के सकुशल सुपुर्द किया गया

यह भी पढ़ें 👉  (धोखा(दगा दे गया प्रेमी.बना दिया शारीरिक संबंध. सड़क पर छोड़ा।।

वीकेंड ड्यूटी नैनीताल में तैनात सीपीयू कर्मी कॉन्स्टेबल रोहित सिंह, कॉन्स्टेबल इरफान मलिक रिक्शा स्टैंड पर एक बच्ची अपने मां-बाप से बिछड़ गई थी तथा काफी रो रही थी बच्ची की उम्र देखने पर 3-4 साल की प्रतीत हो रही थी बच्चे से पूछने पर उसका नाम मायरा एवं माता का नाम सभा बताया गया एक-दो घंटे की मशक्कत एवं काफी खोजबीन के बाद बच्ची के मां-बाप को ढूंढ कर उनके सुपुर्द किया गया बच्ची के मां बाप अपनी बेटी को देखकर काफी प्रसन्न एवं सी.पी.यू कर्मी का आभार एवं अभिनंदन किया गया। नैनीताल न्यूज़

Ad Ad Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top