
हरिद्वार। अपराधियों के हौसले तो बुलंद देखो अंबाला से कार लूट कर फरार हुए बदमाश हरिद्वार में मौज मस्ती करते रहे हरियाणा पुलिस की सूचना के बाद हरिद्वार पुलिस ने दो भाइयों को धर दबोचा। कार लूटने के बाद बदमाश हरिद्वार पहुंचे थे। हरियाणा पुलिस की सूचना पर हरिद्वार पुलिस हरकत में आ गई और शहर कोतवाल राजेंद्र कठैत के नेतृत्व में रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल और उनकी टीम ने बदमाशों को पंतदीप पार्किंग से गिरफ्तार कर लिया।

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि अंबाला पुलिस ने कोतवाली नगर पुलिस को 20 मई को अरुण कुमार निवासी शिमला मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 19 मई को वह चंडीगढ़ जा रहा था।
पढ़े:The Pioneer की खास खबर लिंक पर क्लिक
https://www.pioneeredge.in/rain-temporarily-affects-pilgrim-movement-to-kedarnath/
तब रास्ते में चार बदमाशों ने कार को रोका और चाकू की नोक पर कार लूट कर फरार हो गए। सूचना पर एक पुलिस टीम ने पंतद्वीप पार्किंग से बदमाशों को कार सहित गिरफ्तार कर लिया बदमाशों सहित कार बरामद होने के बाद पुलिस ने अंबाला पुलिस को सूचना दे दी है।
पूछताछ में विकास व आशु निवासी मुनक करनाल हरियाणा बताया। पूछताछ में दोनों सगे भाई निकले। पुलिस टीम में शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत, रोडी बेलवाला चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल, कांस्टेबल मुकेश चौहान, अरविंद नेगी, अनिल कंडारी व शिवराज शर्मा शामिल रहे।
