उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर-@_ (हल्द्वानी) जय अरिहंत विद्यालय में आधुनिक शिक्षा पर जोर. प्रीफेक्ट सदन का हुआ चुनाव।।

हल्द्वानी-: आधुनिक शिक्षा में तेजी से बड़ा मुकाम हासिल करने वाले विद्यालय जयअरिहंत हल्दुचौड़ में छात्र कार्यकारिणी सभा का गठन करते हुए आधुनिक शिक्षा में अपनाई जा रही तकनीक को बड़े स्तर पर अपनाये जाने पर जोर दिया गया इस दौरान विद्यालय निर्देशक “शिप्रा जैन”ने बतौर मुख्य अतिथि के रुप में कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती पर फूलमाल्य अर्पण कर दीप प्रज्वलित कर की ।
कार्यक्रम में कक्षा के होनहार विद्यार्थियों को कक्षा नर्सरी से कक्षा बारहवीं तक मॉनिटर बैच प्रदान किए गए और इसके बाद चारों सदनों के प्रीफेक्ट का चुनाव हुए जिसमें वर्धमान सदन के हाउस कैप्टन -दिव्य पंत को चुना गया जबकि समर्पण सदन के हाउस कैप्टन -मयंक तिवारी बनाये गए.इसके अलावा सनमति सदन के लिए हाउस कैप्टन के रूप में उज्जवल सिंह तथा ॠषभ सदन में
हाउस कैप्टन-साक्षी शर्मा को बनाया गया। इसके अलावा स्पोर्ट्स कैप्टन ज्योति दानू (समर्पण सदन) लवलेश सिंह कोरंगा (वर्धमान सदन) तथा एक्टिविटी कैप्टन के लिए सृष्टि शुक्ला ( सनमति सदन) शिवम राज ( समर्पण सदन) हैड गर्ल -खुशी चौधरी( ऋषभ सदन) हेड बॉय -अमन तिवारी (वर्धमान सदन) वॉइस हैड गर्ल .दीक्षा मिश्रा (सनमति सदन) वॉइस हेड बॉय निशांत( वर्धमान सदन) हैड प्रीफेक्ट मणिका जैन. वर्धमान सदन-प्रीफेक्ट -नेहा धामी, ललित मौर्य, दीपाली बिष्ट ,मनीषा योगेश समर्पण सदन- परीक्षित दानू कामया कार्की एंजेल मलवाल, आशीष,गुंजन सनमति सदन-नीरज पांडेय,आदित्य दिव्यांशी, मांशी रौतेला, कनिष्का ऋषभ सदन विनायक शुक्ला, कनिष्का बोरा, आराध्या जैन, दृष्टि जोशी, प्रियंका भट्ट स्कूल कैप्टन- मंजिल गंगवार को बनाया गया कार्यक्रम का समापन करते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य ‘राकेश सिन्हा’ ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और बताया कि इस चुनाव से बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा और वह अपनी जिम्मेदारियों को भली-भांति जान पाएंगे इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिकाऍ और समस्त छात्र/छात्राऍ उपस्थित रहे।

To Top