उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) यह क्षेत्र नगर पंचायत में हुआ शामिल, प्रत्याशियों के बिगड़ेंगे समीकरण, इस दिन होगा मतदाता सूची का प्रकाशन ।।

Uttarakhand city news.com उत्तराखंड शासन शहरी विकास अनुभाग की अधिसूचना के क्रम में नगर पंचायत नन्दप्रयाग के कक्षों के परिसीमन के तहत चण्डिका मुहल्ला, वार्ड में सम्मलित मौहल्ला यथा भैति बेडुला को नगर पंचायत नन्दप्रयाग में सम्मिलित किया गया है। विकासखंड दशोली की ग्राम पंचायत धारकोट का राजस्व ग्राम भैति बेडुला के ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत के पुनः पुनर्गठन एवं परिसीमन हेतु निम्न समय सारणी निर्धारित की गई है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि पुनर्गठन एवं परिसीमन हेतु 10 जनवरी तक प्रस्तावित ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत पुनर्गठन प्रस्तावों एवं प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों का परीक्षण एवं सूची तैयार की जाएगी। 13 जनवरी को पुनर्गठन प्रस्ताव का अन्तिम प्रकाशन और 14 जनवरी तक पुनर्गठन प्रस्तावों पर आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी। अगले दिन 15 जनवरी को आपत्तियों का निराकरण करते हुए 17 जनवरी तक अन्तिम प्रस्तावों का प्रकाशन कर निदेशालय को भेजा जाएगा। चमोली न्यूज़

Ad
To Top
-->