अल्मोड़ा

(बड़ी खबर)उत्तराखंड लोकसेवा आयोग ने यह परीक्षा फल किया घोषित. देखें वन आरक्षी के मार्क्स भी।।

एतद्वारा सूचित किया जाता है कि वन आरक्षी परीक्षा-2022 के अन्तर्गत अनारक्षित श्रेणी एवं अनारक्षित / उत्तराखण्ड महिला उपश्रेणी के 01-01 पद को रोकते हुए वन आरक्षी परीक्षा-2022 का चयन परिणाम दिनांक 15 जनवरी 2024 को घोषित करते हुए शारीरिक अर्हता एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु अनुपूरक सूची 3 तथा प्रतीक्षा सूची के लिए

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)इस जनपद में लगे मॉक ड्रिल भूकंप के झटके. प्रशासन आपदा प्रभावित क्षेत्र पहुंचा.IRS टीमें राहत कार्य में जुटी।।

शारीरिक अर्हता एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा सूची निर्गत की गयी थी। उक्त के क्रम में आयोजित शारीरिक अर्हता एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल एवं अभिलेख सत्यापन में उपस्थित व अर्ह अभ्यर्थियों की प्रवीणता सूची के आधार पर आस्थगित रखे गये पदों के सापेक्ष चयन परिणाम दिनांक 31 मई 2024 को घोषित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त मा० आयोग द्वारा वन आरक्षी परीक्षा-2022 के लिए प्रतीक्षा सूची को अनुमोदित करते हुये सीलबन्द लिफाफे में रखा गया है। आस्थगित रखे गये पदों के चयन परिणाम के क्रम में कट ऑफ मार्क्स एवं अभ्यर्थियों के लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा के प्राप्तांक इत्यादि आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर प्रसारित कर दिये गये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)स्कूटी डिवाइड से टकराई युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में कोहराम।।
Ad
To Top